Published 22:51 IST, November 2nd 2024
गले में कमल की माला, माथे पर पीला टीका...पहली बार Kedarnath के दर्शन करने पहुंची Nushrratt Bharuccha
Nushrratt Bharuccha शिव भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम भोले के दर्शन के लिए पहुंची, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
- मनोरंजन
- 3 min read
Nusrat Bharucha Kedarnath Photos: इन दिनों केदारनाथ (Kedarnath) धाम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इसके पीछे की वजह मंदिर के बंद होने वाले कपाट नहीं बल्कि एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) हैं। दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में केदारनाथ (Kedarnath Dham) और बद्रीनाथ (Badrinath) धाम के दर्शन करने पहुंचीं, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस पूरी तरह से शिव भक्ति (Shiv Bhakti) में लीन नजर आ रही हैं। आइए एक नजर तस्वीरों पर डालते हैं।
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha Kedarnath Photos) पहली बार बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ के धाम दर्शन के लिए पहुंचीं। उन्होंने अपने दर्शन की कुछ फोटोज फैंस के साथ साझा की। एक्ट्रेस (Nusrat Bharucha) इन तस्वीरों में कभी भगवान की भक्ति में लीन तो कभी गाय को चारा खिलाती, तो कभी पूरी तरह से भोले के चरणों में समर्पित नजर आ रही हैं। जो अब सोशल मीडिया (Nusrat Bharucha Viral Photos) पर जमकर वायरल हो रही हैं।
गले में कमल की माला, माथे पर पीला टीका... कुछ ऐसा है नुसरत का केदारनाथ लुक
नुसरत भरूचा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर केदारनाथ धाम (Nusrat Bharucha Kedarnath Look) दर्शन की कई सारी फोटोज शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस गले में कमल की माला, माथे पर पीला टीका लगाए नजर आ रही है। उन्होंने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'धन्य! मेरा पहला केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन।' वहीं हैशटैग में उन्होंने अंग्रेजी में "गॉड्सप्लान" लिखा।
कब से कब तक खुला रहता है केदारनाथ धाम?
आपको बता दें कि केदारनाथ (Kedarnath Mandir) मंदिर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यह उत्तराखंड (Uttarakhand) में मंदाकिनी नदी के पास गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला पर स्थित है। खराब मौसम की वजह से मंदिर आम जनता के लिए केवल अप्रैल और नवंबर के महीनों के बीच ही खुला रहता है। वहीं पिछले महीने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बाबा केदारनाथ (kab Band Hota Hai Kedarnath Dham) के धाम में आशीर्वाद लेने के लिए गई थीं।
कहां से हुई नुसरत भरूचा के करियर की शुरुआत?
वहीं अब नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) भी बाबा की शरण में पहुंचीं हैं। बता कि एक्ट्रेस ने 2002 के टेलीविजन शो 'किट्टी पार्टी' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्हें 2006 में 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला। वह 'कल किसने देखा', 'ताजमहल', 'लव सेक्स और धोखा' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
यह भी पढ़ें… Bhool Bhulaiyaa 3 की बढ़ी डिमांड, इस शहर में आधी रात लगेगा Kartik Aaryan की फिल्म का शो
Updated 22:51 IST, November 2nd 2024