Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:52 IST, August 24th 2024

कोलकाता रेपकांड के बारे में सुनते ही सहमे नील, घंटों तक रोते रहे; बेटी के भविष्य की सताने लगी चिंता

कोलकाता रेपकांड के बारे में सुनते ही बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश घंटों तक रोते रहे। इस जघन्य अपराध ने उन्हें इतना झकझोर दिया कि वो सहम गए थे।

Reported by: Priyanka Yadav
कोलकाता मामले पर नील नितिन मुकेश | Image: Neil Nitin Mukesh

Neil Nitin Mukesh on Kolkata Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए रेपकांड ने देशवासियों की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। इस मामले पर आमजन, डॉक्टर्स और सेलेब्स तक ने आक्रोश जाहिर किया है। इस जघन्य अपराध के विरोध में न्याय की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए। डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले के कुछ दिनों बाद एक्टर नील नितिन मुकेश ने बताया कि इस घटना ने उन्हें इतना झकझोर दिया कि वो घंटों तक रोते रहे।

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने कोलकाता कांड की कड़ी निंदा की। इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दें पर अपनी बात रखी और बताया कि घटना की जानकारी के बाद उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी। एक इंटरव्यू में नील ने बताया कि जब उन्होंने घटना के बारे में पहली बार सुना तो वो अपने आंसू रोक नहीं पाए और घंटों तक रोते रहे।

पहली बार सुनते ही घंटों तक रोया…

नील बोले कि जब घटना के बारे में मुझे पता चला, उस वक्त मैं घर पर अकेला था। मेरी पत्नी और बेटी अपनी मां के घर गई थीं। इस दरिंदगी के बारे में सुनते ही मेरी आंखों से आंसू बहने लगे और मैं घंटे भर तक रोता ही रहा। मैं इस हैवानित के बारे में सोचकर लगभग एक घंटे तक मायूस था। मुझे याद है कि मैंने इस बारे में पत्नी को फोन कर बात करने की कोशिश की थी।

नील को सताई बेटी के भविष्य की चिंता

एक्टर ने आगे कहा कि मैं बेहद इमोशनल इंसान हूं। मैं अक्सर अपनी बेटी संग रील्स शेयर करता रहता हूं। मैं एक 6 साल की बेटी का पिता हूं, इस नाते मुझे उसके भविष्य को लेकर चिंता लगी रहती है। मुझे डर रहता है कि कल वह बड़ी होगी तो क्या करेगी।

नील नितिन मुकेश के परिवार के बारे में

आपको बता दें कि नील नितिन मुकेश ने साल 2017 में रुक्मिणी सहाय से शादी रचाई। कपल ने 20 सितंबर 2018 को बेटी नुरवी का वेलकम किया। नील अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अक्सर बेटी संग पोस्ट शेयर करते रहते हैं। नील और उनकी प्रिंसेस की तस्वीरों और वीडियो को फैंस का बेशुमार प्यार भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: गैंगरेप के आरोपी ने की भागने की कोशिश, तलाब में डूबने से मौत; क्राइम सीन पर ले जा रही थी असम पुलिस


 

अपडेटेड 09:52 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: