Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:45 IST, September 3rd 2024

करीना कपूर ने बताया, 'बकिंघम मर्डर्स' के सेट पर मौजूद नहीं थे तैमूर

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म 'बकिंघम मर्डर्स' की पूरी शूटिंग के दौरान उनका बड़ा बेटा तैमूर उनके साथ नहीं था।

Kareena Kapoor | Image: Varinder Chawla

Kareena Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म 'बकिंघम मर्डर्स' की पूरी शूटिंग के दौरान उनका बड़ा बेटा तैमूर उनके साथ नहीं था। अभिनेत्री ने गुरुवार को एकता कपूर और हंसल मेहता के साथ जुहू एरिया के एक मल्टीप्लक्स में फिल्म के ट्रेलर रिलीज कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस दौरान पत्रकारों ने करीना से पूछा कि क्या तैमूर और फिल्म में बाल कलाकार की भूमिका निभाने वाले बच्चे की दोस्ती हुई? इस पर अभिनेत्री ने कहा कि पूरी फिल्म के दौरान तैमूर फिल्म के सेट पर मौजूद ही नहीं था।

इसके अलावा उन्होंने अपनी इस फिल्म के अपने एक पुलिस अधिकारी के रोल से जुड़ाव के बारे में भी बताया। करीना ने इस फिल्म में एक ऐसे पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है जो उनके भूतकाल में हुई घटनाओं से जूझ रही है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "एक मां के प्यार को शब्दों की जरूरत नहीं है। मां का प्यार उनकी आंखों में झलकता है। मां की भावना और उसके बच्चे के प्रति उसके प्यार का धागा मुझसे जुड़ गया। और, मुझे जासूस की भूमिका निभाना बहुत पसंद है, यह स्क्रीन पर निभाए जाने वाले मेरे पसंदीदा किरदारों में से एक है।"

'द बकिंघम मर्डर्स' का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। हंसल मेहता अपनी फिल्म ‘अलीगढ़’, ‘शाहिद’ और ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में रणवीर बरार, ऐश टंडन और कैथ एलेन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बालाजी टेलीफिल्म्स की इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर, करीना कपूर खान, महान फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसे 13 सितंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही, करीना कपूर खान की ‘सिंघम अगेन’ भी कुछ दिनों में आने वाली है, जो ‘सिंघम’ फ्रैंचाइज़ी में उनकी वापसी की बात को पक्का करती है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- IC-814 Web Series: सरकार के फटकार लगते ही Netflix को आया होश, कंधार हाईजैकर्स के जोड़े असली नाम | Republic Bharat

 

Updated 23:45 IST, September 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.