Download the all-new Republic app:

Published 15:06 IST, September 6th 2024

करीना कपूर खान ने "द बकिंघम मर्डर्स" की शूटिंग के अनुभव किए साझा, हॉट बैग बना साथी

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है और कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हॉट बैग (एक तरह की जैकेट) ने मुझे हर मौसम में शूटिंग से बचाया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


The Buckingham Murders | Image: Kareena Kapoor/Instagram

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स" की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है और कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हॉट बैग (एक तरह की जैकेट) ने मुझे हर मौसम में शूटिंग से बचाया है।

पहली तस्वीर में करीना ने एक मोटी बॉम्बर जैकेट पहनी हुई है। दूसरी तस्वीर मोनोक्रोम है, जिसमें वह स्वेटर और पैंट पहने हुए मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं। आखिरी तस्वीर में अभिनेत्री ने एक हॉट बैग पकड़ा हुआ है।

फिल्म “द बकिंघम मर्डर्स” का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। मेहता ‘अलीगढ़’, ‘शाहिद’ और ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में रणवीर बरार, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी हैं।

यह फिल्म जसमीत भामरा नामक ब्रिटिश-भारतीय जासूस की कहानी है, जिसने हाल ही में अपने बच्चे को खो दिया है। उसे बकिंघमशायर में मारे गए 10 वर्षीय बच्चे का मामला सौंपा गया है। बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, शोभा कपूर, एकता कपूर, करीना कपूर खान, महाना फिल्म और टीबीएम फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

“द बकिंघम मर्डर्स” के साथ करीना फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी काम कर रही हैं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी। यह करीना की एकता कपूर के साथ ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘क्रू’ और ‘उड़ता पंजाब’ के बाद चौथी फिल्म है।

फिल्म को बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 और 2023 मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी खूब सराहा गया, और लोगों ने फिल्म की खूब तारीफ की।

फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' की कहानी असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ द्वारा लिखी गई है।

ये भी पढे़ंः सरहदों पर जब गुरु के बाज पहरा देते हैं... Border 2 में दिखेंगे दिलजीत दोसांझ, सनी देओल ने किया वेलकम

Updated 15:06 IST, September 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.