पब्लिश्ड 12:34 IST, September 11th 2024
जान्हवी कपूर का पारा हुआ हाई, पैप्स से बदलसूकी पर भड़क गईं एक्ट्रेस; गार्ड को यूं लगाई फटकार
Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
- मनोरंजन
- 2 min read
Janhvi Kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' को लेकर छाईं हुईं हैं। बीते दिन, 10 सितंबर को फिल्म का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज किया गया। एक्शन-थ्रिलर और खून-खराबे से भरे ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों को फिल्म की रिलीज का इतंजार नहीं हो रहा है। इस बीच एक्ट्रेस का एक क्लिप सामने आया है, जिसमें वो अपने सिक्योरिटी गार्ड को फटकार लगाती नजर आ रही हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो कपिल शर्मा शो के सेट के बाहर का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां पर जान्हवी कपूर अपनी स्टारकास्ट के साथ फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थीं। एक्ट्रेस को देख पैप्स उनसे फोटोज क्लिक कराने की रिक्वेस्ट करने लगे। तभी वहां मौजूद जान्हवी कपूर का गार्ड पैपराजी संग कथिततौर पर बदसलूकी कर देता है। यह देखकर एक्ट्रेस अपने ही सिक्योरिटी गार्ड पर बिगड़ जाती हैं और ऐसा नहीं करने की सलाह देती हैं। खैर, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
वायरल वीडियो में क्या?
वायरल हो रहे वीडियो में पैप्स जान्हवी से पोज देने की रिक्वेस्ट करते हैं। इसी दौरान गार्ड पैप्स से बदतमीजी से हटने को कहता है। इस पर जान्हवी कहती है आराम से...। हालांकि एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन में यह साफ झलक रहा है कि पैपराजी संग गार्ड की यह हरकत उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई। अब उनके इस रवैये की तारीफ हो रही है।
27 सितंबर को रिलीज होगी 'देवरा'
बता दें कि 10 सितंबर को जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'देवरा पार्ट 1' का ट्रेलर रिलीज हुआ। जान्हवी कपूर, जूनियर एनटीआर के अलावा सैफ अली खान से सजे इस ट्रेलर की शुरुआत लूटपाट और चाकू खंजर चलने से होती है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा दिखाया गया है।
खैर, अब इसे देखने के बाद तो फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। 300 करोड़ के मेगा बजट में बनी फिल्म ‘देवरा’ दो पार्ट्स में बनी है। इसी का पहला पार्ट 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
यह भी पढ़ें: Devara Trailer Release: खून खराबे से सराबोर जूनियर NTR की 'देवरा पार्ट 1' का ट्रेलर रिलीज, देंखे
अपडेटेड 13:29 IST, September 11th 2024