Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:15 IST, August 19th 2024

सीट हीटर, मिनी फ्रिज… रणबीर-आलिया के बाद जान्हवी कपूर ने खरीदी 2.50 करोड़ की ये चमचमाती गाड़ी, VIDEO

Janhvi Kapoor: श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली बेटी जान्हवी कपूर ने खुद को एक शानदार लेक्सस एलएम कार गिफ्ट की है जिसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपये है।

Reported by: Sakshi Bansal
जान्हवी कपूर | Image: Jahnvi Kapoor/Instagram

Janhvi Kapoor New Car: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में एक चमचमाती गाड़ी खरीदी है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। आखिरी बार ‘उलझ’ में दिखने वाली एक्ट्रेस को 18 अगस्त को अपनी नई कार में राइड लेते हुए देखा गया।

श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली बेटी जान्हवी कपूर ने खुद को एक शानदार लेक्सस एलएम कार (Lexus LM) गिफ्ट की है जिसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

जान्हवी कपूर ने खरीदी 2.50 करोड़ रुपए की कार

जान्हवी कपूर ने अपने कार कलेक्शन में एक लग्जरी लेक्सस एलएम को शामिल कर लिया है। उन्होंने सोनिक एगेट कलर में कार खरीदी है जिसकी खबरों के मुताबिक, कीमत 2.50 करोड़ रुपये है। ये कार फोर-सीटर कार हाई-एंड सुविधाओं से भरपूर है। इसमें रिक्लाइनर सीटें, सीट हीटर और एक मिनी रेफ्रिजरेटर के साथ-साथ और भी कई सारी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी हैं।

इतना ही नहीं, इस कार में प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक पार्टिशन, वैनिटी मिरर, लैंप्स, कप होल्डर और स्लाइडिंग दरवाजे भी शामिल हैं। इस कार को खरीदने के बाद एक्ट्रेस खुशी के मारे फूली नहीं समा रहीं जिसकी झलक सोशल मीडिया के जरिए फैंस को देखने के लिए मिल रही है। 

जान्हवी कपूर से पहले रणबीर कपूर ने खरीदी थी सेम कार

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले जून में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी यही कार खरीदी थी। 3 जून को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था जिसमें एक्टर के घर पर इस कार को पहुंचते देखा गया था। इस बॉलीवुड कपल ने सिल्वर कलर में मल्टी-पर्पज व्हीकल (MPV) खरीदा है। 

एनिमल स्टार को महंगी लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। उनके कार कलेक्शन में एक बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 भी है जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, पिछले साल ही उन्होंने 4 करोड़ रुपये की एक रेंज रोवर भी खरीदी थी।

ये भी पढे़ंः उसने हमेशा प्यार दिया लेकिन…. कैंसर के इलाज के बीच भावुक हुईं हिना खान, बोलीं- कभी एहसास ही नहीं हुआ

Updated 11:15 IST, August 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.