Published 14:18 IST, November 20th 2024

सारा अली खान के लिए भारत देश महान, बोलीं संस्कृति और विरासत समृद्ध

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को नई जगहों पर घूमना-फिरना बहुत पसंद है। उनके मुताबिक हमारे देश की विरासत, संस्कृति और लैंडस्केप से बेहतर दुनिया में कुछ नहीं है। जब मौका मिलता है तो इसे एक्सप्लोर करने निकल पड़ती हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Sara Ali Khan | Image: IANS
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को नई जगहों पर घूमना-फिरना बहुत पसंद है। उनके मुताबिक हमारे देश की विरासत, संस्कृति और लैंडस्केप से बेहतर दुनिया में कुछ नहीं है। जब मौका मिलता है तो इसे एक्सप्लोर करने निकल पड़ती हैं।

आईएएनएस से बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी पसंद और भारत को लेकर विचार रखे। यह पूछे जाने पर कि उन्हें देश में या विदेश में से क्‍या ज्‍यादा पसंद है! सारा ने कहा, "दोनों, मैं किसी एक को नहीं चुन सकती। मुझे विदेश में घूमना पसंद है, लेकिन भारत में विरासत, संस्कृति और लैंडस्केप बेहतरीन है और मैं इसकी और खोज करना चाहूंगी। "

Advertisement

सारा निश्चित रूप से पहाड़ों की दीवानी हैं और उनका सोशल मीडिया इसका सबूत है, जहां वह अक्सर उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी ने कहा, "वैसे मुझे समुद्र पसंद है, मुझे लगता है कि हर कोई जो मुझे जानता है, वह जानता है कि मुझे पहाड़ पसंद हैं। 29 वर्षीय अभिनेत्री उत्तराखंड के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने में कोई संकोच नहीं करतीं और उन्होंने कहा कि अगर वह चाहें तो अपना सारा समय केदारनाथ में बिता सकती हैं।

 

Advertisement

उन्होंने कहा, "यह (केदारनाथ) मेरे लिए बहुत खास जगह है, अगर मैं कर सकती तो अपना सारा समय यहीं बिताती।'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह यात्रा करते समय बजट में ठहरना पसंद करती हैं या लग्जरी होटल में? सारा ने कहा: "यह किसी डेस्टिनेशन को स्थानीय लोगों के नजरिए से देखने का सबसे अच्छा तरीका है, और पैसे के लिए लिहाज से भी सही है, खासकर तब जब आप दोस्तों या परिवार के साथ यात्रा कर रहे हों।"

"सिम्बा" स्टार ने अक्सर कहा है कि वह लग्जरी के बजाय बेसिक रहना पसंद करती हैं, जो उन्हें हिंदी सिनेमा में सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक बनाता है। यह पूछे जाने पर कि वह यह सब कहां से सीखती हैं? उन्होंने कहा- "मुझे हमेशा से ही जमीन से जुड़े रहना सिखाया गया है। मेरी मां भी ऐसी ही हैं और उन्‍होंने ही मेरा मार्गदर्शन किया है। फिल्म सेट पर रहना, वर्कआउट करना और अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना, हमेशा मुझे सबसे सरल खुशियां देता है।

Advertisement

इतनी यात्रा और काम के बावजूद, अपनी खुद को संयमित रखना शरीर का ख्याल रखना आसान नहीं होता लेकिन सारा के लिए ये नामुमकिन नहीं है। कहती हैं, “यह सबसे आसान नहीं है, ऐसे दिन भी होते हैं जब मैं शूटिंग शेड्यूल या व्यस्त यात्रा के बाद बिस्तर पर ही सो जाना चाहती हूं। लेकिन मेरे लिए जो बेहद जरूरी है वह है समय निकालना, चाहे वह कितना भी लंबा क्यों न हो।” अभिनेत्री ने आगे कहा, "भले ही मेरे पास 10 मिनट का समय हो, मैं कसरत करने या अपने दिन की शुरुआत में गहन ध्यान से करने की कोशिश करती हूं । यह हमेशा सकारात्मक शुरुआत के लिए माहौल बनाने में मदद करता है।"

ये भी पढ़ें- Mumbai: हादसा नहीं मर्डर है ये... Anupamaa के सेट पर वर्कर की मौत पर भड़का AICWA, शो पर लगेगा ताला?

Advertisement


 

 

14:18 IST, November 20th 2024