Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:01 IST, November 16th 2024

मालदीव में छुट्टियां मना रहीं हिना खान, पानी के अंदर तैरती नजर आईं ‘शेरखान’

कैंसर से जंग लड़ रहीं मनोरंजन जगत की खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अभिनेत्री मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं।

हिना खान | Image: Hina Khan

कैंसर से जंग लड़ रहीं मनोरंजन जगत की खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इन दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अभिनेत्री मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं।

इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा “यह वह जगह है, जो मेरी जगह है, सागर मुझे शांति देता है।” वीडियो में अभिनेत्री पानी के भीतर (स्नॉर्कलिंग) तैरती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री तीसरे स्टेज के कैंसर का इलाज करवा रही हैं।

वीडियो में 'बिगबॉस' फेम हिना खान नीले पानी में तैरते हुए स्नोर्कल मास्क और डाइविंग फिन में हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में सेलीन डायोन का गाना "आई एम अलाइव" बज रहा है। एक लाइन के कैप्शन के साथ हिना खान ने हैशटैग में सोलसूथिंग, वाटरबेबी, ओशनलवर्स, रील्स इंस्टाग्राम, रीलिट फीलिट भी लिखा।

इससे पहले अभिनेत्री मालदीव में एक पार्टी एंजॉय करती नजर आई थीं, जिसमें वह ग्लोइंग ड्रिंक का लुत्फ उठाती दिखी थीं। तस्वीरों की सीरीज में से एक में हिना खान अपने चेहरे पर अंधेरे में चमकने वाले कुछ नियॉन पेंट लगाए हुए दमक रही थीं।

हिना खान ने इसी साल 28 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को कैंसर के बारे में जानकारी दी। ‘कसौटी जिंदगी की’ अभिनेत्री ने लिखा "सभी को नमस्ते, हाल ही में आई अफवाह को लेकर मैं बता दूं कि मैं अपने चाहने वालों के साथ कुछ महत्वपूर्ण खबर शेयर करना चाहती हूं। मुझे ब्रेस्ट कैंसर है, जो कि तीसरे स्टेज पर है।"

बीमारी के साथ अभिनेत्री ने इलाज के बारे में भी बात की। उन्होंने लिखा "इसका इलाज चुनौतीपूर्ण है। इसके बावजूद मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं और इस पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़ निश्चयी और पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव कोशिश के लिए तैयार हूं।"

अपने प्रशंसकों को प्यार देते हुए अभिनेत्री ने लिखा "मैं आपके प्यार, मजबूत सहारे और आशीर्वाद की गहराई से सराहना करती हूं। आपके व्यक्तिगत अनुभव, किस्से और सहायक सुझाव मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। मैं अपने परिवार और प्रियजनों के साथ सकारात्मक बनी हुई हूं। मुझे विश्वास है कि मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगी। कृपया अपनी प्रार्थनाएं, आशीर्वाद और प्यार भेजते रहें।"

ये भी पढ़ें- 'आंधी रोके तो हम तूफान...' सरकार के नोटिस के बाद दिलजीत दोसांझ का क्रिप्टिक पोस्ट | Republic Bharat

 

Updated 13:01 IST, November 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.