पब्लिश्ड 18:19 IST, September 18th 2024
कृष्णा-कश्मीरा की शक्ल भी नहीं देखना चाहतीं गोविंदा की पत्नी, मामी सुनीता ने खोले राज!
Govinda: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने खुलासा किया है कि उनके कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ कैसे रिश्ते हैं।
- मनोरंजन
- 2 min read
Govinda: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा और उनके भांजे और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की लड़ाई के बारे में कौन नहीं जानता। हालांकि, कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में मामा-भांजे सारे गिले-शिकवे भुलाते हुए एक साथ आए और जमकर एंजॉय किया। अब हीरो नंबर 1 उर्फ गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने खुलासा किया है कि उनके कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ कैसे रिश्ते हैं।
सुनीता हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आई थीं जहां उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर बात की और दावा किया कि कृष्णा-कश्मीरा की वजह से वो ये शो कभी नहीं करना चाहेंगी।
कृष्णा-कश्मीरा से अभी भी खफा हैं गोविंदा की पत्नी
पॉडकास्ट में जब सुनीता को बताया गया कि वो कपिल शर्मा के शो में अर्चना पूरन सिंह को कड़ी टक्कर दे सकती हैं तो गोविंदा की पत्नी ने कहा कि कोई भी उन्हें शो में नहीं रखेगा। उनके मुताबिक, “अरे रखते ही नहीं है कोई। पता है कपिल शर्मा ने मुझे बोला कि इनको (अर्चना) हटाके आपको बैठाना चाहिए। मैंने कहा- हटा तो कम से कम”।
हालांकि, सुनीता आहूजा ने आगे ये भी कहा कि अगर कृष्णा और कश्मीरा शो का हिस्सा नहीं होते तो वह निश्चित रूप से शो करतीं।
कृष्णा की शक्ल भी नहीं देखना चाहतीं सुनीता!
गोविंदा की पत्नी ने कहा कि उनकी जिंदगी का एक उसूल है कि वो उन लोगों को कभी माफ नहीं करतीं जिन्होंने उनके साथ कुछ गलत किया है। उन्होंने कहा-
“देखो, मैं तुम्हें एक बात बताती हूं। मैं झूठ नहीं बोलूंगी। कृष्णा-कश्मीरा से मेरा नहीं जमता है। तो शो करती मैं अगर वो लोग नहीं होते। लेकिन वह कपिल के साथ है। वर्ना मुझे शो करना अच्छा लगता। मेरी जिंदगी का उसूल है कि मैं अगर एक बार किसी को छोड़ दूं ना, फिर अगर भगवान भी मेरे पास आएगा तो मैं उस इंसान को माफ नहीं कर सकती। अगर मेरी गलती नहीं है और लोग गलत बिहेव करते हैं, फिर मैं उसकी शक्ल भी नहीं देखती”।
अपडेटेड 19:00 IST, September 18th 2024