Download the all-new Republic app:

Published 11:11 IST, October 1st 2024

'नमस्कार, प्रणाम...', गोविंदा ने अस्पताल से जारी किया ऑडियो मैसेज, गोली लगने के बाद अब कैसी है हालत?

गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और फिर...

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
×

Share


गोविंदा ने जारी किया ऑडियो मैसेज | Image: Instagram

Govinda Audio Message: अपनी रिवॉल्वर से गोली लगने से जख्मी हुए बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की हालत अब ठीक है। उनके पैर से गोली निकाल दी गई है। इस बीच एक्टर ने एक ऑडियो मैसेज भी जारी किया है और फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर की।

आज (1 अक्टूबर) को सुबह गोविंदा बड़े हादसे का शिकार हो गए। अपनी ही बंदूक से एक्टर को गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें फौरन ही अंधेरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैनेजर ने बयान जारी कर बताया कि गोविंदा अब ठीक हैं और उनका इलाज जारी है।

लड़खड़ाती आवाज में फैंस के लिए जारी किया मैसेज

इस बीच गोविंदा ने भी फैंस के लिए एक ऑडियो मैसेज जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा, "नमस्कार, प्रणाम... मैं हूं गोविंदा। आप सब लोगों के और माता-पिता के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से... मुझे जो गोली लगी थीं, वो निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं डॉक्टरों का। आप सब लोगों ने जो प्रार्थनाएं की है, उसके लिए धन्यवाद।"

घटना आज सुबह करीब 4.45 बजे की बताई जा रही है। इस पर गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा का भी बयान सामने आया। उन्होंने हादसे के पीछे की पूरी कहानी बताई।

मैनेजर ने बताई हादसे के पीछे की पूरी कहानी

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि एक्टर कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई, जो उनके पैर में लगी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और वह फिलहाल ठीक है। अभी अस्पताल में हैं।

अस्पताल में मौजूद हैं बेटी टीना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोली निकाले जाने के बाद गोविंदा को ICU में शिफ्ट किया गया है। उसके साथ अस्पताल में इस वक्त बेटी टीना मौजूद हैं। जब यह घटना हुई पत्नी सुनीता मुंबई से बाहर थीं। हालांकि वह अब मुंबई लौटकर आ रही हैं।

इसके अलावा पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। गोविंदा की बंदूक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 

यह भी पढ़ें: Rajinikanth : देर रात बिगड़ी रजनीकांत की तबीयत, चेन्नई के अस्पताल में एडमिट; जानिए अब कैसी है हालत?

Updated 11:20 IST, October 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.