Published 23:41 IST, November 19th 2024
‘राम का नाम लेकर बनाई है फिल्म’, द साबरमती रिपोर्ट देखने पहुंची एकता कपूर ने कही ये बात
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात के गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की देश भर में जम कर तारीफ हो रही है। बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। इस बीच प्रोड्यूसर एकता कपूर भी फिल्म देखने पहुंची हैं।
Advertisement
Ekta Kapoor on Sabarmati Report: गुजरात के गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की देश भर में जम कर तारीफ हो रही है। बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। इस बीच प्रोड्यूसर एकता कपूर भी फिल्म देखने पहुंची हैं।
एकता कपूर हरियाणा के मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगी। बातचीत के दौरान एकता कपूर ने कहा, “राम जी का नाम लेकर हमने फिल्म बनाई है, अब उनके ही सहारे हैं। सच्चाई से भरी फिल्म सब लोगों को बहुत पसंद आ रही है।“
Advertisement
एकता कपूर ने आगे कहा, “फिल्म उस दिन ब्लॉकबस्टर हुई जिस दिन पीएम मोदी ने तारीफ कर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि मैंने यह फिल्म बनाई थी, क्योंकि मैं चाहती थी कि सच्चाई भरी कहानी फिल्म के जरिए सामने आए और जिन लोगों के साथ नाइंसाफी हुई उन्हें इंसाफ मिले। सभी राज्यों में हमारी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
एकता ने फिल्म के लोकप्रिय डायलॉग का जिक्र करते हुए कहा “झूठ का कितना भी लंबा दौर हो उसे सच ही बदलता है, इंसान हो या देश गिरकर ही संभलता है।” इस बीच राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने के सवाल पर एकता ने कहा “टैक्स फ्री करने से ज्यादा जरूरी है कि फिल्म को लोग देखें, जितने ज्यादा लोग देखेंगे वो सच्चाई से रूबरू होंगे।”
Advertisement
इस बीच बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने तारीफ की है। वहीं, अभिनेता विक्रांत मैसी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
Advertisement
'द साबरमती रिपोर्ट' साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना पर बनी है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी। फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं और तीनों ही पत्रकार की भूमिका में हैं। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
यह भी पढ़ें: UK कॉन्सर्ट में शख्स ने अचानक फेंके आयुष्मान खुराना पर डॉलर, एक्टर ने रोकी परफॉर्मेंस और फिर...
Advertisement
23:41 IST, November 19th 2024