Download the all-new Republic app:

Published 16:56 IST, September 18th 2024

Diljit Dosanjh: कॉन्सर्ट से पहले कानूनी पचड़े में फंसे सिंगर, टिकट में ‘हेराफेरी’, मिला लीगल नोटिस

Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर विवादों में फंस गए हैं। एक फैन ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
दिलजीत दोसांझ | Image: Diljit Dosanjh/Instagram
Advertisement

Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर विवादों में फंस गए हैं। 26 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उनका शो होने वाला है जिसकी टिकट के लिए फैंस के बीच भयंकर मारामारी चल रही थी। अब टिकट ना मिलने से नाराज होकर एक छात्रा ने सिंगर को लीगल नोटिस भेज डाला है। 

दिल्ली में कानून की पढ़ाई कर रही रिद्धिमा कपूर ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का टिकट ना मिलने पर कदाचार का आरोप लगाया है। 

Advertisement

दिलजीत दोसांझ को फैन ने क्यों भेजा लीगल नोटिस?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, इस लीगल नोटिस में आरोप लगाया गया कि आयोजकों ने घोषणा की थी कि 12 सितंबर (दोपहर 1 बजे) को कॉन्सर्ट की बुकिंग विंडो फैंस के लिए खुल जाएगी लेकिन आयोजकों ने विंडो जल्दी खोल दी और पास 12:59 बजे ही लाइव हो गए। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, सैकड़ों फैंस ने एक मिनट के अंदर ही टिकट बुक कर ली और आयोजकों की गलती के कारण बहुत से फैंस खरीदने से रह गए।

यही वजह है कि अब रिद्धिमा कपूर नाम की छात्रा ने Dil-Luminati Tour के आयोजकों पर कंज्यूमर राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और टिकट बिक्री प्रक्रिया में कथित हेराफेरी करने की बात कही है। उसने ये भी कहा कि जल्दी टिकट पाने के लिए उसने खासतौर पर HDFC का क्रेडिट कार्ड भी ले लिया था। 

Advertisement

जब दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने भी दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर बड़े क्रिएटिव अंदाज में एक चेतावनी जारी की है जो सोशल मीडिया पर जमकर लोगों का ध्यान खींच रही है। दिल्ली पुलिस ने सिंगर का पॉपुलर ट्रैक 'बॉर्न टू शाइन' की लाइन्स लेते हुए लिखा- “पैसे पूसे बारे सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया।”

ये भी पढ़ें: ये मेरा मंदिर है, आप यहां… जब अरिजीत को बीच में ही रोकना पड़ा कॉन्सर्ट, ऐसा क्या देख लिया था?

Advertisement

16:56 IST, September 18th 2024