Published 19:29 IST, November 14th 2024
'केदारनाथ' की सारा अली खान के लिए सबसे जरूरी है ‘सूर्य देवता का दर्शन’
फिल्म जगत की खूबसूरत और चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। ईश्वर के प्रति गहरी आसक्ति है इसका भी प्रमाण देती रही हैं।
Advertisement
फिल्म जगत की खूबसूरत और चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। ईश्वर के प्रति गहरी आसक्ति है इसका भी प्रमाण देती रही हैं। अब 'केदारनाथ' अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनके लिए सूर्य देवता का दर्शन सबसे जरूरी है।
अपनी अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में जुटीं अभिनेत्री सारा अली खान लगातार सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं। इसी कड़ी में सैफ अली खान की लाडली ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर उगते सूरज की एक तस्वीर शेयर की और उस पर मजेदार कैप्शन दिया। सारा ने लिखा “जब आप समय पर पहुंच जाते हैं क्योंकि सूर्य देवता का दर्शन सबसे जरूरी है।”
Advertisement
शेयर की गई तस्वीर फ्लाइट से ली गई है, जिसमें पूरे आसमान में लालिमा छाई हुई है जो ताजगी का एहसास करा रही है। इस तस्वीर से पहले अभिनेत्री ने समंदर किनारे की एक रील शेयर की, जिसमें समंदर में लहरें उठती नजर आ रही हैं और चांद चमक रहा है। अभिनेत्री ने रील पर कैप्शन दिया “पूर्णिमा को पूरे दो दिन बचे हैं।“
‘चकाचक' गर्ल सारा अली खान फिल्मों में जितनी सफल हैं उतना ही उनका सोशल मीडिया से भी गहरा नाता है। अभिनेत्री अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। पटौदी खानदान की लाडली सारा ने इससे पहले सोशल मीडिया पर अपना एक रील शेयर कर फैंस को कूल बनने का मंत्र भी देती नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अभिनेत्री ने एक रील शेयर की, जिसमें वह अपनी टीम की एक सदस्य के साथ शीशे के सामने हैं।
Advertisement
उनके हाथ में खीरा है और पास में बर्फ भी रखी है। 'केदारनाथ' अभिनेत्री खीरे को हाथ में लेकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। पोस्ट को शेयर कर सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, “खीरे की तरह ठंडे हो जाओ और बर्फ को आंख के नीचे लगाओ।”
ये भी पढे़ंः दुबई में राधिका संग करतब कर रहा था टर्किश आइसक्रीम वाला, अनंत अंबानी ने दिया ऐसा एक्सप्रेशन, VIDEO
Advertisement
19:29 IST, November 14th 2024