Published 21:38 IST, November 21st 2024

‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद CM योगी- समाज में वैमनस्‍यता फैलाने वालों को करना चाह‍िए एक्‍सपोज

2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित हिंदी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को गुजरात और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
सीएम योगी के साथ विक्रांत मैसी | Image: Shri Yogi Adityanath/X
Advertisement

2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित हिंदी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को गुजरात और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को दर्शकों का बेहद प्‍यार मिल रहा है।

Advertisement

फिल्म में गोधरा ट्रेन अग्निकांड की सच्चाई और तथ्यों को उजागर करने का दावा किया गया है। इसे दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत राजनीतिक नेताओं का भी समर्थन मिला है। इससे पहले इसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में टैक्स-फ्री किया गया था। हाल ही में, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी गुजरात में फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित किया और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान में भी फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित किया, ताकि इस फिल्‍म को व्यापक दर्शक मिल सकें।

‘साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। बता दें कि यह दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जब गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस6 कोच में भीड़ ने आग लगा दी थी। फिल्म में अभिनेता ने एक हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो सिस्टम के खिलाफ खड़ा होता है क्योंकि वह चाहता है कि रिपोर्ट में सच्चाई को शामिल किया जाए।

Advertisement

इससे पहले फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश के सीएम के आधिकारिक हैंडल ने इंस्टाग्राम पर उनकी मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी।

गुरुवार को मुख्‍यमंत्री योगी ने अपने कैब‍िनेट सहयोग‍ियों के साथ फ‍िल्‍म की स्‍क्रीन‍िंंग देखी और फ‍िल्‍म को टैक्‍स फ्री करने की घोषणा की।

Advertisement

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सच को देख सकें और जान सकें। इसलिए, इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किया जाएगा। सीएम योगी ने यह भी कहा कि हर भारतीय को यह फिल्म देखना चाहिए और देश व समाज में वैमनस्यता पैदा कर रहे लोगों को एक्सपोज करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं "द साबरमती रिपोर्ट" की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता के सामने लाने का प्रयास क‍िया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है।

योगी ने कहा कि सभी को पता है कि साबरमती एक्सप्रेस से अयोध्या से वापस जा रहे कारसेवकों के साथ गोधरा स्टेशन के बाहर जो कुछ भी हुआ था, उस सच्चाई को झुठलाने का प्रयास हो रहा था। अब वह सच्चाई सामने आई है। उस सच्चाई को बहुत से लोग आज भी झुठलाते हैं। उन्हें एक्सपोज करने की आवश्यकता है।

'द साबरमती रिपोर्ट' में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी हैं। इसका निर्देशन धीरज सरना ने किया है।

बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिवीजन बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित, ए विकर फिल्म्स प्रोडक्शन, 'द साबरमती रिपोर्ट' जी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर में रिलीज की गई है।

ये भी पढे़ंः AR Rahman: जिसे दिया तलाक, क्या उसी पत्नी सायरा के लिए एआर रहमान ने कबूला था इस्लाम? जानिए सच्चाई

21:38 IST, November 21st 2024