Download the all-new Republic app:

Published 22:21 IST, September 16th 2024

दिल्ली पहुंचीं भूमि पेडनेकर, पूछा- बेहतरीन खाना खाने कहां जाऊं

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर सोमवार को दिल्ली पहुंचीं। उन्होंने कुछ तस्‍वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की। तस्‍वीरों का कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, दिल्ली में अच्‍छा खाना खाने के ल‍िए कहां जाऊं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Bhumi Pednekar | Image: Varinder Chawla

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर सोमवार को दिल्ली पहुंचीं। उन्होंने कुछ तस्‍वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की। तस्‍वीरों का कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, दिल्ली में अच्‍छा खाना खाने के ल‍िए कहां जाऊं।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भूमि ने तस्‍वीरों का एक कोलाज शेयर किया। इसमें फ्लाइट से उनकी सेल्फी, दिल्ली एयरपोर्ट की झलक और होटल से भूमि की हैप्पी सेल्फी थी।

भूमि के करियर की बात करें, तो उन्होंने छह साल तक यशराज फिल्म्स में सहायक कास्टिंग निर्देशक के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने 2015 की रोमांटिक कॉमेडी 'दम लगा के हईशा' से फिल्मी शुरुआत की।

'दम लगा के हईशा' शरत कटारिया द्वारा लिखित और निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, इसमें आयुष्मान खुराना, संजय मिश्रा और सीमा पाहवा मुख्य भूमिकाओं में थे।

इसके बाद उन्होंने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान', 'बाला', 'पति पत्नी और वो', 'सांड की आंख', 'बधाई दो', 'लस्ट स्टोरीज', 'दुर्गामती', 'रक्षा बंधन', 'थैंक यू फॉर कमिंग', 'भीड़', 'द लेडी किलर' जैसी फिल्मों में काम किया है।

भूमि को आखिरी बार क्राइम थ्रिलर फिल्म 'भक्षक' में देखा गया था, जो मुजफ्फरपुर शेल्टर केस पर आधारित है।

उनकी अगली फिल्म 'दलदल' और 'द रॉयल्स' है। 2019 में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 'क्लाइमेट वॉरियर' नामक एक अभियान शुरू किया।

उन्होंने एमटीवी इंडिया के साथ मिलकर उनके निषेध अभियान में भी हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य युवाओं में प्रजनन स्वास्थ्य सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्‍य मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना था।

भूमि को सोशल मीडिया पर जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के लिए भारत की पहली राष्ट्रीय अधिवक्ता के रूप में भी नामित किया गया था।

ये भी पढ़ेंः ना उम्र की सीमा हो... इन मशहूर कपल्स में है 10 साल से ज्यादा का फासला, फिर भी केमिस्ट्री लाजवाब

Updated 22:21 IST, September 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.