Published 10:45 IST, December 19th 2024
भाई, थार तो है... 15 हजार का ट्रैफिक चालान कटने की खबरों पर Badshah ने ऐसा क्या कहा? पोस्ट वायरल
Badshah: भारतीय रैपर बादशाह ने उनकी गाड़ियों के काफिले पर 15,000 रुपये का जुर्माना लगाए जाने की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Badshah: भारतीय रैपर बादशाह हाल ही में विवादों में आ गए थे। वो 15 दिसंबर को गुरुग्राम में करण औजला के कॉन्सर्ट में गए थे जिसके बाद उनपर यातायात उल्लंघन का आरोप लगा। खबरों की माने तो, उनकी गाड़ियों के काफिले पर गुरुग्राम में सोहना रोड के गलत साइड पर चलने के लिए 15,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। अब इस पूरे मामले पर सिंगर ने रिएक्ट किया है।
बादशाह की टीम पहले ही इस मामले पर एक बयान के जरिए सफाई पेश कर चुकी है और अब खुद सिंगर ने भी इस मामले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि वो हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं।
जुर्माना लगने के आरोपों पर बोले बादशाह
बादशाह ने 17 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस घटना पर सफाई दी। ऐसा बताया गया था कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली कार काले रंग की थार थी। हालांकि, अब रैपर का दावा है कि उनके पास थार ही नहीं है।
"बादशाह की गाड़ी पर जुर्माना नहीं लगाया गया"
बादशाह के मुताबिक, “भाई, थार तो है भी नहीं मेरे पास, ना मैं ड्राइव कर रहा था उस दिन। मैं सफेद वेलफायर में जा रहा था, और हम हमेशा जिम्मेदारी से गाड़ी चलाते हैं। चाहे गाड़ियां चाहे गेम।”
इस बीच, रैपर की टीम ने मंगलवार रात एक बयान जारी कर इन खबरों को 'झूठा और अपमानजनक' करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस यातायात उल्लंघन में बादशाह या उनकी टीम की किसी भी तरह की संलिप्तता नहीं है। साथ ही दावा किया कि रैपर और उनकी टीम से जुड़े किसी भी वाहन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है और सिंगर पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे हैं। बादशाह की टीम ने कहा कि सच्चाई आसानी से सामने आ जाएगी। उस शाम बादशाह के ठिकाने और ट्रैवल अरेंजमेंट की पुष्टि करने के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
Updated 10:45 IST, December 19th 2024