Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:03 IST, January 20th 2025

ब्रेकअप के बाद साथ में सैफ अली खान का हालचाल जानने पहुंचे मलाइका-अर्जुन, अस्पताल से सामने आया वीडियो

Malaika-Arjun: सैफ अली खान इस समय लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। एक्स कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।

Reported by: Sakshi Bansal
सैफ अली खान से मिलने पहुंचे मलाइका-अर्जुन | Image: instagram

Malaika-Arjun: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की सेहत में पहले से सुधार है। 16 जनवरी को उनपर चाकू से हमला हो गया था जिसके बाद से वो मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लोग धीरे-धीरे सैफ का हालचाल जानने के लिए अस्पताल जा रहे हैं। इसी कड़ी में, एक्स कपल अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को भी साथ में लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया।

सैफ अली खान पर छह बार चाकू से वार किया गया था। हमले में वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। उन्हें तुरंत आधी रात को ही लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी करीब छह घंटे तक सर्जरी की गई। 

सैफ अली खान से मिलने पहुंचे मलाइका-अर्जुन

जबसे सैफ पर हमला हुआ है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तबसे ही उनके और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के करीबी लोग एक्टर से मिलने के लिए एक-एक करके अस्पताल पहुंच रहे हैं। हाल ही में करीना की बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सैफ का हालचाल जानने के लिए पहुंची थीं।

लीलावती अस्पताल के बाहर से मलाइका और अर्जुन का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, कहा जा रहा है कि दोनों अलग-अलग गाड़ियों में सैफ अली खान से मिलने के लिए पहुंचे थे। मलाइका और अर्जुन को एक साथ देखकर फैंस सवाल करने लगे हैं कि क्या दोनों के बीच फिर से पैचअप हो गया है। हालांकि, आपको बता दें कि दोनों कलाकार ऑफिशियली अनाउंस कर चुके हैं कि वे सिंगल हैं।

सैफ अली खान के हमलावर को पुलिस कस्टडी में भेजा गया

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है। उसका नाम मोहम्मद शहजाद है जिसे बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है। ANI की माने तो, मुंबई में रेस्टोरेंट में वेटर के रूप में काम करने वाले शहजाद को हीरानंदानी एस्टेट में एक निर्माण स्थल पर ट्रैक किया गया जहां वह घनी झाड़ियों में छिपा हुआ था। काफी देर की तलाश के बाद उसे पकड़ा गया था। आरोपी मोहम्मद शहजाद को बांद्रा कोर्ट ने पांच दिन के लिए मुंबई पुलिस की कस्टडी में भेज दिया है। 

ये भी पढे़ंः सैफ अली खान के हमलावर का केस लड़ने के लिए आपस में भिड़े 2 वकील, कोर्टरूम में हुआ ड्रामा, मजिस्ट्रेट ने सुनाया ये फैसला

अपडेटेड 10:03 IST, January 20th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: