Published 12:47 IST, December 3rd 2024
मेरे लिए छोटे भाई की तरह हैं अनुराग कश्यप : पीयूष मिश्रा
अभिनेता, गीतकार और गायक पीयूष मिश्रा ने आईएएनएस से बात की। इस दौरान वर्सेटाइल अभिनेता ने कहा कि अनुराग कश्यप मेरे लिए छोटे भाई की तरह हैं। गीतकार एक एल्बम के लिए गाने लिख रहे हैं, जो कि साल 2025 में रिलीज होने को तैयार है।
Advertisement
अभिनेता, गीतकार और गायक पीयूष मिश्रा ने आईएएनएस से बात की। इस दौरान वर्सेटाइल अभिनेता ने कहा कि अनुराग कश्यप मेरे लिए छोटे भाई की तरह हैं। गीतकार एक एल्बम के लिए गाने लिख रहे हैं, जो कि साल 2025 में रिलीज होने को तैयार है।
पीयूष मिश्रा ने हाल ही में अनुराग कश्यप की दो फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं। मिश्रा ने आईएएनएस से कहा, "अनुराग मेरे लिए छोटे भाई की तरह हैं। मुझे याद है कि जब वह दिल्ली में कॉलेज के छात्र थे, तब वह मेरा नाटक देखने आते थे। आप अनुराग से उनके टैलेंट को लेकर जब पूछेंगे कि आप इतना कुछ कैसे कर लेते हैं तो वह जवाब बड़ी मासूमियत के साथ देते हुए कहते हैं, मैं प्रतिभाशाली नहीं हूं, बल्कि ऊपर वाले की मेहरबानी है।
Advertisement
ग्वालियर में जन्मे और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट मिश्रा ने कहा, "राजधानी के रंगमंच पर उनका दौर सिर्फ रोमांटिक नहीं था। हालांकि, कई लोग ऐसा समझते हैं। बेशक मैं पूरी तरह से अपने काम में डूबा रहता था और दिन में 10 घंटे से अधिक काम करता था। इस बात को लेकर मैं काफी गर्व में रहता था और इसके अलावा मुझे कुछ भी नहीं समझ में आता था।"
उन्होंने कहा कि मैं रिहर्सल के लिए जल्दी निकल जाता और नशे में घर लौटता था। मुझे नहीं पता कि मेरी पत्नी प्रिया इन चीजों को कैसे संभालती थी।
Advertisement
अभिनेता ने एक्टिंग में अपने पहले काम को लेकर कहा, "वह समय मुश्किल भरा था। मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' में एक छोटी सी भूमिका निभाने के बाद दिल्ली वापस आना बेहद दुखद था। मनोज बाजपेयी, आशीष विद्यार्थी और गजराज राव जैसे कई दोस्त उस वक्त वहां पर आए। मैं चालीस साल का था, मेरा पहला बेटा पैदा हुआ और इसके बाद मुझे समझ में आया कि मैं अभी नहीं निकला तो फिर नहीं निकल पाऊंगा। उस वक्त मैं घबराया हुआ था। अभिनेता 'मकबूल', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'गुलाल' और 'रॉकस्टार' जैसी फिल्मों में शानदार भूमिका में नजर आ चुके हैं।"
Advertisement
Advertisement
Updated 12:47 IST, December 3rd 2024