Published 23:31 IST, November 4th 2024

'उनके पास ज्ञान है...' बिग बी ने डॉक्टर्स को लेकर कही बड़ी बात, खानपान को लेकर दी सलाह

मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस) । फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने दीपावली के पर्व पर अपने भोजन को लेकर विचार रखे। इस बीच मेगास्टार ने कहा कि डॉक्टर्स के पास ज्ञान है और वे हमेशा सही रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
अमिताभ बच्चन | Image: IANS
Advertisement

Amitabh Bachchan News: फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने दीपावली के पर्व पर अपने भोजन को लेकर विचार रखे। इस बीच मेगास्टार ने कहा कि डॉक्टर्स के पास ज्ञान है और वे हमेशा सही रहे हैं।

मेगास्टार ने अपने ब्लॉग पर लिखा "एक और रविवार बीत गया और जानबूझकर परहेज करने से जो टूट गया था वह अन्य परिस्थितियों के कारण टूट गया। मेरा मानना ​​था कि शायद साइकोलॉजी के तौर पर मैं सही कर रहा था, लेकिन, विशेषज्ञों से जांच कराने पर पता चला कि इसका कोई लेना-देना नहीं था।"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा एक राहत की बात है कि कई बार हम जो सोचते हैं या मानते हैं कि वह हमारे लिए फायदेमंद है, वह शरीर के लिए गलत हो सकता है। शरीर के लिए क्या अच्छा क्या नहीं, यह तय करने से पहले सलाह लेना सबसे अच्छा है। बिग बी ने आगे कहा मेडिकल और डॉक्टर्स के पास ज्ञान है। हम उसका पालन करते हैं और उसे फॉलो भी करते हैं।

पिछले महीने 30 अक्टूबर को अमिताभ ने क्विज बेस्ड रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16” के दौरान पहली बार पिता बनने के बारे में बात की थी। इस एपिसोड में वरुण धवन और निर्देशक जोड़ी राज और डीके पहुंचे थे।

Advertisement

एपिसोड के दौरान बिग बी और वरुण धवन ने पिता बनने के अपने सफर के बारे में बात की थी। "स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर" के अभिनेता ने बिग बी से पूछा कि जब वह पिता बने तो उन्हें कैसा लगा था?

वरुण ने मजाकिया अंदाज में पूछा “क्या आपको पर्याप्त नींद मिली या बच्चे ने आपको जगाए रखा?” जिस पर बिग बी ने कहा “ओह, हम सोते थे मगर हमेशा थोड़ी चिंता लगी रहती थी कि क्या सब कुछ ठीक है?

Advertisement

अमिताभ ने बताया कि उस समय एक नया गैजेट आया था। हम उसे बिस्तर के पास रख देते थे और अगर बच्चा थोड़ी सी भी आवाज करता तो यह हमें अलर्ट कर देता, यह हमें बहुत काम आया!”

यही नहीं वरुण ने बिग बी से कुछ पेरेंटिंग सलाह भी मांगी। बिग बी ने जवाब दिया “यहां एक सुनहरा नियम है- अपनी पत्नी को खुश रखें। जब वह संतुष्ट होती है तो बाकी सब ठीक हो जाता है। एक खुश पत्नी का मतलब एक खुश बेटी है। याद रखें पत्नी सर्वोच्च है।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'तुम्हें कैटरीना कैफ बना दूंगा, बदले में क्या मिलेगा?', जब लोगों ने उठाया नोरा का फायदा, छलका दर्द

 

23:31 IST, November 4th 2024