अपडेटेड 26 June 2024 at 08:18 IST
अमिताभ बच्चन ने मुंबई में फिर किया बड़ा इन्वेस्टमेंट, 60 करोड़ में खरीदे 3 ऑफिस स्पेस
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने मुंबई में 60 करोड़ रुपये में तीन ऑफिस यूनिट्स खरीदे हैं जिसका कुल एरिया 8429 स्क्वायर फुट बताया गया है।
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने मुंबई में एक बड़ी इन्वेस्टमेंट की है। उन्होंने 60 करोड़ रुपये में तीन ऑफिस यूनिट्स खरीदे हैं और खबरों की माने तो ये प्रॉपर्टी वीर सावरकर सिग्नेचर बिल्डिंग में स्थित है।
मुंबई के पॉश एरिया अंधेरी वीरा देसाई रोड पर मौजूद बिल्डिंग में बिग बी ने करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी खरीद दी है। फ्लोरटैप.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शोले स्टार ने इन तीन ऑफिस स्पेस के लिए करीब 59.58 करोड़ रुपये पैसे भरे हैं। इसका कुल एरिया 8429 स्क्वायर फुट बताया गया है।
अमिताभ बच्चन ने मुंबई में खरीदी 60 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी
सामने आई जानकारी की माने तो यह खरीदारी वीरा देसाई प्रोजेक्ट के तहत हुई है। इस ऑफिस स्पेस में तीन पार्किंग स्थल भी हैं जिसके लिए एक्टर को 59.58 करोड़ रुपये की राशि खर्च करनी पड़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, ये डील 20 जून 2024 को रजिस्टर की गई थी और एक्टर ने स्टैंप ड्यूटी के तौर पर 3.57 करोड़ रुपये भी भर दिए हैं।
बता दें कि सीनियर बच्चन लगातार देशभर के कई शहरों में प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मुंबई के ओशिवारा में 10,000 वर्ग फुट का ऑफिस यूनिट वार्नर म्यूजिक इंडिया लिमिटेड को उधार पर दिया था। खबरों की माने तो इस स्पेस के एक महीने का रेंट करीब 2.07 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसा भी सामने आया था कि बिग बी को 1.03 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। ये डील पांच साल के लिए हुई है।
अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में भी खरीदी थी जमीन?
जनवरी 2024 में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ऊंचाई फेम एक्टर ने अयोध्या में भी एक प्लॉट खरीद लिया है जो करीब 14.5 करोड़ रुपए में लिया गया। ये एरिया 10,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ था। बाद में इस खबर पर मेगास्टार ने खुद मुहर लगाई और कहा कि अयोध्या से उन्हें दिल का कनेक्शन फील होता है और वह इस वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए उत्सुक हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 June 2024 at 08:18 IST