Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:13 IST, December 14th 2024

Allu Arjun: गलती है तो गिरफ्तारी सही.... Pushpa 2 स्टार के जेल जाने पर ये क्या बोल गए नाना पाटेकर?

Allu Arjun Arrested: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के भगदड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। अब इस मामले पर नाना पाटेकर का रिएक्शन सामने आया है।

Reported by: Sakshi Bansal
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर नाना पाटेकर | Image: X

Allu Arjun Arrested: तेलुगु सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ फेम अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के भगदड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके जेल भेजे जाने पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने नाराजगी जताई थी और इसे गलत बताया था। हालांकि, बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) का इस पूरे मामले पर अलग रुख है।

नाना पाटेकर हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘वनवास’ के प्रमोशन के लिए बनारस गए थे जहां उनसे अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने जो कहा, वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बोले नाना पाटेकर 

नाना पाटेकर ने पुष्पाराज उर्फ अल्लू अर्जुन के गिरफ्तार किए जाने पर कहा कि अगर उनकी गलती है तो गिरफ्तारी एकदम सही है। उनके मुताबिक, ‘अगर गलती है तो गिरफ्तारी होनी ही चाहिए। मेरी वजह से घटना अगर होती है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए, वर्ना गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए। किसी चीज के लिए अगर मैं जिम्मेदार हूं तो मेरी गिरफ्तारी होनी चाहिए, नहीं तो नहीं होनी चाहिए’।

अल्लू अर्जुन को क्यों किया गया गिरफ्तार?

ये पूरा मामला 4 दिसंबर का है जब हैदराबाद के संध्या थिएटर में रात 9.30 बजे ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर शो लगा था। फिल्म देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी बीच, अपने फैंस से मिलने के लिए अल्लू अर्जुन भी थिएटर पहुंच गए। उन्हें देखते ही भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। 

इसी हादसे में दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) नाम की एक महिला की जान चली गई। जबकि उसका बेटा घायल हो गया था। इसी मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी और उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि, आज सुबह एक्टर रिहा हो चुके हैं।

अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने एक्टर को 50 हजार रुपये का निजी बॉड भरने और जांच में पूरा सहयोग करने की शर्त के साथ अंतरिम जमानत दी।

ये भी पढ़ेंः Allu Arjun: अल्लू अर्जुन को HC से मिली जमानत, फिर भी जेल में क्यों काटनी पड़ी रात? ये है बड़ी वजह

अपडेटेड 08:13 IST, December 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: