Published 16:08 IST, November 18th 2024

'इकोसिस्टम को चुनौती देती है द साबरमती रिपोर्ट', PM मोदी के बाद अब फिल्म के सपोर्ट में उतरे अमित शाह

इससे पहले पीएम मोदी ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' का सपोर्ट किया था और फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि अब सच्चाई सबके सामने आ रही है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
द साबरमती रिपोर्ट पर अमित शाह | Image: PTI, X
Advertisement

Amit Shah on Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब अमित शाह भी विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के सपोर्ट में उतर आए हैं। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे सच सामने लाने वाला बताया है।

PM मोदी के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक शख्स उस पोस्ट को शेयर किया, जिसमें बताया गया कि क्यों यह द साबरमती रिपोर्ट को जरूर देखना चाहिए।

Advertisement

‘नहीं छिपाया जा सकता सच…’

अमित शाह ने पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, “चाहे कोई शक्तिशाली इकोसिस्टम कितनी भी कोशिश कर लें, वह सच्चाई को हमेशा के लिए अंधेरे में नहीं छिपा सकता। फिल्म साबरमती रिपोर्ट अद्वितीय साहस के साथ इकोसिस्टम को चुनौती देती है और उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीछे की सच्चाई को दिनदहाड़े उजागर करती है।”

PM मोदी ने भी किया था पोस्ट

बता दें कि इससे पहले रविवार (17 नवंबर) को पीएम मोदी ने भी 'द साबरमती रिपोर्ट' का सपोर्ट किया था। पीएम मोदी ने विक्रांत मैसी की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि अब सच्चाई सबके सामने आ रही है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।”

Advertisement

एकता कपूर-विक्रांत मैसी ने जताया PM मोदी का आभार 

पीएम मोदी की सराहना पर फिल्म के मेकर्स और एक्टर ने आभार भी व्यक्त किया। एकता कपूर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर आपके सकारात्मक शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया है। 'द साबरमती रिपोर्ट' पर आपकी सराहना यह साबित करती है कि हम सही दिशा में हैं। इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। इतिहास गवाह है, देश हो या इंसान, गिरकर ही संभलता है। झूठ का कितना भी लंबा दौर हो, उसे सच ही बदलता है।"

वहीं, फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'द साबरमती रिपोर्ट' पर आपकी सराहना यह साबित करती है कि हम सही दिशा में हैं। इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।”

Advertisement

'द साबरमती रिपोर्ट' साल 2002 के गोधरा कांड पर बनी है। मूवी में विक्रांत एक पत्रकार का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं, जो गुजरात दंगों का सच सामने लेकर आता है। फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, बात मूवी के कलेक्शन की करें तो अपने पहले वीकेंड तक फिल्म ने 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली है। 

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Trailer: 3 साल बाद फायर नहीं वाइल्ड फायर बनकर लौटा पुष्पराज, दिल जीत रहा धांसू ट्रेलर

Advertisement

16:08 IST, November 18th 2024