Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:47 IST, December 25th 2024

'अभी ना जाओ छोड़ कर...' मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देने के लिए जुटीं संगीत जगत की बड़ी हस्तियां, दी प्रस्तुति

अमजद अली खान, शुभा मुद्गल और शंकर महादेवन समेत शास्त्रीय और पॉप संगीत की प्रसिद्ध हस्तियों ने महान गायक मोहम्मद रफी की जयंती के मौके पर उनके कालजयी गीत 'अभी ना जाओ छोड़ कर' पर प्रस्तुति दी।

A file photo of Mohammad Rafi | Image: Instagram

Mohammed Rafi 100th Birth Anniversary: अमजद अली खान, शुभा मुद्गल और शंकर महादेवन समेत शास्त्रीय और पॉप संगीत की प्रसिद्ध हस्तियों ने महान गायक मोहम्मद रफी की जयंती के मौके पर उनके कालजयी गीत 'अभी ना जाओ छोड़ कर' पर प्रस्तुति दी। भारतीय फिल्मों में अनेक गीतों को अपनी आवाज देने वाले महानतम पार्श्व गायकों में से एक रफी की 24 दिसंबर को 100वीं जयंती थी।

पियानो वादक सौरेन्द्रो-सौम्यजीत ने कहा, “वर्ल्ड म्यूजिक डे 24 कान्सर्ट में हमारा पहला गीत प्रस्तुत है, 'अभी ना जाओ छोड़ कर', जो मूल रूप से सदाबहार गायक मोहम्मद रफी ने गाया है। उनका संगीत हमारे दिलों में बसता है और यह हमारी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि है।” सौरेन्द्रो-सौम्यजीत के यूट्यूब चैनल पर मंगलवार को प्रस्तुति का 5.44 मिनट का एक वीडियो साझा किया गया है।

प्रस्तुति देने वाले अन्य कलाकारों में रेखा भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, और लेसले लुईस, पैपॉन, श्वेता मोहन, उषा उथुप, मामे खान, ओरनोब, लोपामुद्रा मित्रा, अनिंदा चटर्जी और अरुणा साईराम शामिल थे। बुधवार को शाम करीब चार बजे तक इस वीडियो को यूट्यूब पर 43,000 से ज्यादा बार देखा गया और 3,000 से ज्यादा लाइक मिले। अमजद अली खान, मुद्गल, मामे खान और मोहन ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ पेज पर स्टेज प्रस्तुति की एक क्लिप साझा की। 

यह भी पढ़ें… डेढ़ महीने के पपी से बार-बार करता रहा रेप, मशहूर एक्ट्रेस ने किया रेस्क्यू, दरिंदे को मिली जमानत तो भड़कीं- न्याय कैसे...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:47 IST, December 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.