Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:01 IST, January 13th 2025

अभिनेता अजित कुमार ने रेसिंग कार पर लगाया तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण का लोगो, उदयनिधि स्टालिन बोले धन्यवाद

अजीत की टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली कार रेस स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त करके देश को गौरवान्वित किया।

अजित कुमार | Image: Instagram

Ajith Kumar: तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने अभिनेता अजित कुमार को कार पर तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण का लोगो और उनकी टीम अजित कुमार रेसिंग द्वारा इस्तेमाल किए गए उपकरणों को प्रदर्शित करने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने प्रतिष्ठित 24एच दुबई 2025 रेसिंग इवेंट की 991 श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल करने पर अभिनेता और उनकी टीम को तहे दिल से बधाई दी।

अपनी एक्स टाइमलाइन पर उदयनिधि ने लिखा, "मैं यह सुनकर रोमांचित हूं कि अजित कुमार सर और उनकी टीम ने 24एच दुबई 2025 में 991 श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है। मैं इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अजित कुमार सर और उनकी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं अजित सर को हमारे देश और तमिलनाडु को और भी अधिक गौरव दिलाने में निरंतर सफलता की कामना करता हूं।"

रविवार को अजीत की टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली कार रेस स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त करके देश को गौरवान्वित किया। जीत के तुरंत बाद अजीत कुमार रेसिंग ने ट्वीट किया, "अजीत कुमार के लिए दोहरी सफलता - 991 श्रेणी में तीसरा स्थान और जीटी4 श्रेणी में स्पिरिट ऑफ द रेस। ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना के बाद क्या शानदार वापसी है।"

उदयनिधि स्टालिन ने पिछले वर्ष घोषणा की थी कि अजित की टीम अपने उपकरणों पर तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण का लोगो लगाएगी।

29 अक्टूबर, 2024 को उदयनिधि स्टालिन ने अजित को शुभकामनाएं देते हुए कहा था, "अभिनेता और मित्र अजित कुमार सर को पोर्श 992 जीटी3 कप वर्ग में प्रतिष्ठित 24एच दुबई 2025 और यूरोपीय 24एच सीरीज चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए शुभकामनाएं।" "हमें खुशी है कि तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण का लोगो अजित कुमार रेसिंग की कार और उपकरणों पर गर्व से प्रदर्शित किया जाएगा, जो तमिलनाडु को वैश्विक मंच पर ले जाएगा। हम इस प्रेरक भाव से हमें प्रोत्साहित करने के लिए अजित सर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। आइए मिलकर तमिलनाडु की खेल भावना को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। आपके आगामी रेसिंग टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं सर।"

यह भी पढ़ें: 'उनका चेहरा पीला पड़ गया, उल्टी हुई...'; ब्रेन स्ट्रोक आने पर ऐसी हो गई थी Tiku Talsania की हालत, फैन का खुलासा

 

अपडेटेड 12:01 IST, January 13th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: