Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:47 IST, October 19th 2024

Wayanad By Election: वायनाड में प्रियंका के सामने BJP ने खोले पत्ते, विधानसभा उपचुनावों के लिए List

बीजेपी ने वायनाड से लोकसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।

Reported by: Rupam Kumari
Navya Haridas & Priyanka Gandhi | Image: PTI/X

केरल के वायनाड में  13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। बीते दिनों चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था। तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस ने भी यहां से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी थी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा को मैदान में उतारा है। वहीं, अब बीजेपी ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। BJP की ओर से वायनाड उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया है।

वायनाड में उपचुनाव के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होगी जबकि परिणाम 20 नवंबर को घोषित किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आगामी उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की और वायनाड में होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस की प्रियंका गांधी के खिलाफ नव्या हरिदास को मैदान में उतारा।

नव्या हरिदास वायनाड से BJP उम्मीदवार

भाजपा ने वायनाड से लोकसभा उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा से होगा। वायनाड में दो महिलाओं के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। BJP ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

प्रियंका और नव्या के बीच मुकाबला

विधानसभा की 47 सीटों और वायनाड लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। वायनाड लोकसभा सीट राहुल गांधी द्वारा खाली की गई थी, जिन्होंने रायबरेली संसदीय क्षेत्र से भी जीत हासिल की है। कांग्रेस ने मंगलवार को घोषणा की कि प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड संसदीय सीट से उपचुनाव लड़ेंगी। इसके बाद अब बीजेपी ने भी नव्या हरिदास के नाम की घोषणा कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।

 प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति में एंट्री 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस ने जून में ही घोषणा कर दी थी कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में रायबरेली संसदीय क्षेत्र को बरकरार रखेंगे और केरल में वायनाड सीट खाली करेंगे। अब यहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति में एंट्री होने जा रही है। अगर प्रियंका गांधी चुनाव जीतती हैं तो यह पहली बार होगा जब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की महासचिव प्रियंका गांधी सांसद के तौर पर संसद में प्रवेश करेंगी।

यह भी पढ़ें: BREAKING: झारखंड के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, चंपई को सरायकेला से टिकट
 

अपडेटेड 22:07 IST, October 19th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: