Download the all-new Republic app:

Published 17:08 IST, November 23rd 2024

'लूट और झूठ की राजनीति का अंत', UP उपचुनाव में प्रचंड जीत से गदगद CM योगी, जानिए किसे दिया श्रेय

UP By Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर सीएम योगी का बयान सामने आया है। सीएम योगी ने पार्टी की जीत के लिए सभी को बधाई दी।

Reported by: Kanak Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
UP उपचुनाव में जीत से गदगद हुए सीएम योगी। | Image: ANI
Advertisement

UP By Election Result: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब साफ हो गए हैं। गाजियाबाद समेत खैर, करहल, सिसामऊ और फूलपुर इन 5 सीटों पर चुनाव आयोग की तरफ से नतीजे आ चुके हैं। वहीं बाकी के 4 सीटों पर भाजपा और एनडीए को बढ़त मिल रही है। चुनावी परिणाम को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान भी सामने आ चुका है। सीएम योगी ने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन पर तंज भी कसा।

सीएम योगी ने कहा, "पूरे प्रदेश में फैले हुए विधानसभा सीट है, जिनमें भाजपा गठबंधन में 7 सीटें जीती हैं। इस ऐतिहासिक विजय के लिए इसका श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व को उनके मार्गदर्शन को जाता है। क्योंकि उनका यशस्वी नेतृत्व मार्गदर्शन ही डबल इंजन सरकार को सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि की मार्ग पर आगे बढ़ाकर लोक कल्याण के कार्य को जमीनी धरातल पर उतारने का काम करता है। ये पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है।"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि जनता को अटूट विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में उनकी नीतियां उनके निर्णय देश और समाज के अनुकूल है और उस अुकूलता पर जनता निर्भर है। ये संपूर्ण विजय के लिए भाजपा के समर्पति सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जिन्होंने, प्राण और प्रण से जुड़कर डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाने का काम किया है, उन सबका अभिनंनदन करता हूं और सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देता हूं।

सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व का जताया आभार

सीएम योगी ने इस जीत के लिए पीएम मोदी की नीति और नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा, "पूरे देश के अंदर विरासत विकास का बेहतर समन्वय पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ है। सुरक्षा, सुशासन का बेहतरीन समन्वय और देश की आर्थिक समृद्धि अपनी आंखों से देख पा रहे हैं। जो कभी सपना हुआ करता था आज वो हकीकत में ,सबको नजर आ रहा है। इसलिए यूपी में भाजपा गठबंधन को 7 सीटों पर प्राप्त हुई है, ये 7 कमल भी पीएम मोदी के अभियान को समर्पित हैं। इस में मीरापुर, गाजियाबाद, कुंडरकी, खैर, कटेहरी, मझवां और फूलपुर में जनता ने जनादेश भाजपा के पक्ष में दिया है। हम सब उनका आभार व्यक्त करते हैं। हमारे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की। पूरी मजबूती और प्रतिबद्धता के साथ ये रिजल्ट लाने के लिए अभियान को इस ऊंचाई तक पहुंचाया। मैं उन सभी को बधाई देता हूं।"

Advertisement

सपा और इंडी पर सीएम योगी का कटाक्ष

सपा और इंडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी के अंदर परिणाम हमारे पक्ष में है और यही महाराष्ट्र के अंदर भी हम सबको देखने को मिला है। एक प्रचंड विजय महाराष्ट्र के अंदर प्राप्त हुआ। जनता को मोदी जी की नीति, नीयत, नेतृत्व और निर्णयों पर अटूट विश्वास है। उनके मार्गदर्शन में पूरा देश एकजुट होकर उनके साथ खड़ा है। जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि सपा और इंडी के लूट और झूठ की राजनीति अब इसके अंत की उद्घोषणा ही यह चुनाव है। 

इसे भी पढ़ें: पति फहाद अहमद की करारी हार से बौखलाई स्वरा भास्कर ने उठाए EVM पर सवाल, कहा- मशीन 99% चार्ज…

Advertisement

17:08 IST, November 23rd 2024