Published 17:13 IST, November 20th 2024

मीरापुर में SHO ने तान दिया रिवॉल्वर, अखिलेश बोले- 'वोटर्स को धमका रहे SHO, सस्पेंड करे चुनाव आयोग'

UP By-Polls: अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मीरापुर में SHO रिवॉल्वर तानकर वोटर्स को धमका रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से SHO को तुरंत निलंबित करने की मांग की है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
मीरापुर में SHO ने तान दिया रिवॉल्वर | Image: Video Grab
Advertisement

Meerapur by Election: उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड में 15 विधानसभा सीट पर उपचुनाव बुधवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं, पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनियमितताओं और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की शिकायतों के बीच मतदान हुआ। यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग उपचुनाव हो रहा है। इस दौरान मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से दिन भर हंगामे की खबरें आती रहे। इस बीच एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पुलिस अधिकारी महिलाओं पर रिवॉल्वर ताने नजर आ रहे हैं।।

ये वीडियो अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मीरापुर में SHO रिवॉल्वर तानकर वोटर्स को धमका रहे हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा- 'मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।' 23 सेकंड के इस वीडियो में कुछ महिलाएं भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में महिलाओं को पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए देखा जा सकता है। रिपब्लिक भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

Advertisement

एक गांव में दो समूह भिड़े

मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ। मतदान के दौरान ककरौली गांव में दो समूह आपस में भिड़ गए और पथराव किया गया। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टकराव का कारण क्या है?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार मोहम्मद अरशद ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के ककरौली इलाके में मतदान प्रतिशत कम रहा। उन्होंने आरोप लगाया, 'पुलिस मतदाताओं को परेशान कर रही है, उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दे रही है। वे लोकतंत्र के इस पर्व के दौरान लोगों से दुश्मनों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। यह लोगों का चुनाव नहीं है, यह सरकार का चुनाव है।'

Advertisement

सपा ने लगाया महिलाओं से अभद्रता का आरोप

वहीं समाजवादी पार्टी ने वीडियो जारी कर पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। सपा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा बूथ संख्या 318 पर मतदाताओं से अभद्रता कर रही पुलिस, महिलाओं पर चला रही लाठी। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।'

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया HC का दरवाजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही कार्यवाही पर रोक की मांग की

Advertisement

17:04 IST, November 20th 2024