Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:04 IST, November 15th 2024

बिहार के लिए 'मोदी नीति'! 3 दिन में दो दौरे और सौगातों की भरमार, PM के चुनावी शंखनाद से बढ़ी गर्मी

PM मोदी के 3 दिन के भीतर 2 बिहार दौरे और इस दौरान तमाम परियोजनाओं की सौगात से स्पष्ट है कि उन्होंने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद कर दिया है।

Reported by: Dalchand Kumar
पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के जमई का दौरा करेंगे। | Image: PTI

PM Narendra Modi Bihar Visit: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा के लिए 20 नवंबर को चुनाव संपन्न हो जाएंगे, लेकिन उसके पहले सियासी तपिश बिहार में बढ़ रही है। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार बिहार जाने से राज्य की सियासत और भी गर्म हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी के 3 दिन के भीतर 2 बिहार दौरे और इस दौरान तमाम परियोजनाओं की सौगात से स्पष्ट है कि उन्होंने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद कर दिया है।

वैसे तो बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लगभग सालभर का समय है, लेकिन महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के बीच ही प्रधानमंत्री मोदी के बार-बार दौरे से बिहार में सियासी गर्मी बढ़ रही है। 13 नवंबर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी फिर शुक्रवार को बिहार पहुंच रहे हैं, जहां वो राज्य के लिए कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। 

जमुई को सौगात देंगे PM मोदी

  • PM मोदी जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत करेंगे।
  • भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे।
  • कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे।
  • 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे।
  • 25 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखेंगे।
  • दो आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों और दो आदिवासी शोध संस्थानों का उद्घाटन करेंगे।
  • पीएम जनमन के तहत बनाए गए 11000 घरों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे।

तीसरी बार PM बनने के बाद मोदी का बिहार दौरा

19 जून 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में नालंदा के खंडहरों का दौरा किया। मूल नालंदा यूनिवर्सिटी को दुनिया के पहले आवासीय विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है। नालंदा के खंडहरों को 2016 में संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया गया था।

13 नवंबर 2024: प्रधानमंत्री ने बिहार में करीब 12100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें दरभंगा एम्स की आधारशिला भी शामिल।

15 नवंबर 2024: प्रधानमंत्री 6640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं।

2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020)

486 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए पिछली बार 2020 में 3 चरणों में चुनाव हुए। पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को 71 सीट, दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीट और आखिरी चरण में 7 नवंबर 2020 को 78 विधानसभा सीट के लिए वोट डाले गए। चुनाव नतीजों में राजद सबसे बड़े दल के रूप में उभरी, जिसने 75 सीटों पर जीत हासिल की। बीजेपी 74 सीटों को जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रही। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 2020 के विधानसभा चुनाव में 43 सीटें मिली थीं। उसके अलावा कांग्रेस 19, भाकपा-माले 12 और अन्य दलों के खाते में 19 सीटें आईं। एक सीट पर सुमित कुमार सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते थे।

यह भी पढ़ें: बिहार: पीएम मोदी के मंच पर नजदीक बैठे नीतीश और चिराग के बीच बनी रही खामोशी

अपडेटेड 10:36 IST, November 15th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: