Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:03 IST, April 19th 2024

'शहजादे वोट बैंक के लिए आस्था और भक्ति को कर रहे खारिज', अमरोहा में बोले PM

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम यूपी के अमरोहा पहुंचे। मंच से दो शहजादों पर जोरदार हमला बोला।

Reported by: Kiran Rai
अमरोहा में अखिलेश और राहुल को पीएम ने बताया शहजादे | Image: @bjp4india

PM In Amroha:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण के मतदान के दिन अमरोहा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। मंच पर ढोलक देकर उनका अभिनंदन किया। पीएम ने लोगों से वोट डालने की अपील की और फिर अखिलेश और राहुल गांधी को फ्लॉप फिल्म के शहजादे बता ताना भी दिया। उन्होंने द्वारका का जिक्र किया।

उन्होंने विपक्षी गठबंधन को परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण जैसे मुद्दों पर घेरा।

शहजादे रिजेक्ट- PM

अमरोहा में पीएम ने कहा- यूपी में फिर 2 शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसका पहले ही रिजेक्शन हो चुका है। हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं। अपने इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। यहां से जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, उन्हें तो भारत माता की जय बोलने में भी परेशानी होती है।

आस्था और भक्ति कर रहे खारिज

पीएम मोदी ने आगे कहा- इंडी गठबंधन वाले सनातन से घृणा करते हैं। अभी मैं द्वारका गया और समुद्र में नीचे जाकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की। लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि समुद्र के नीचे पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं। हमारी हजारों वर्ष की आस्था और भक्ति को ये लोग सिर्फ वोटबैंक के लिए खारिज कर रहे हैं।

अखिलेश पर साधा निशाना

पीएम ने कहा- अपने आप को जो लो यदुवंशी कहकर ढोल पीटते हैं। आप सच्चे यदुवंशी हैं जो भगवान द्वारिका का अपमान करने वालों के साथ बैठे बैठ सकते हैं। यूपी के लोगों वो गुंडा राज का दौर कभी नहीं भूल सकते। आए दिन यूपी में दंगे होते थे। लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ता था। पश्चिमी यूपी के घरों पर मकान बिकाऊ है तो पोस्टर लगाना पड़ा था। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

रामलला का निमंत्रण ठुकराया

पीएम मोदी ने विपक्ष पर रामलला को लेकर रुआंसे रवैए की ओर भी इशारा किया। बोले- दोनों पार्टियों (सपा-कांग्रेस) ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। आप कल्पना कर सकते हैं कि यह लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तक का निमंत्रण ठुकरा सकते हैं। एक तरफ उनको देखिए जो जीवन भर बाबरी मस्जिद का केस लड़ रहे थे। वह भी प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हो गए। लेकिन यह लोग तो इनसे भी गुजरे हुए हैं। यह लोग आए दिन राम मंदिर और सनातन आस्था को गाली दे रहे हैं। रामनवमी पर रामलला का इतना भव्य सूर्य तिलक हुआ। आज जब पूरा देश राममय है। इंडी गठबंधन वाले सनातन से नफरत करते हैं।
 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha 1st phase : राजस्थान की 5 हॉट सीट्स, केंद्र के 2 मंत्रियों की साख दांव पर; ये है समीकरण?

अपडेटेड 12:17 IST, April 19th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: