Published 19:26 IST, February 23rd 2024
गुजरात: कांग्रेस और AAP के बीच भरूच सीट पर फंसा पेच, अहमद पटेल की बेटी आईं सामने, कहा- 'राहुल पर...'
कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर कहा, 'बातचीत अभी भी जारी है और अंतिम फैसला होना बाकी है।'
Advertisement
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे पर बात लगभग बन चुकी थी लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ और दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल गुजरात की भरूच सीट को आम आदमी पार्टी को दिए जाने पर नाराजगी जताई और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बागी तेवर दिखाते हुए इस पर नाराजगी जताई है। अब उनकी बहन मुमताज पटेल इस मामले पर सामने आई है और उन्होंने इस पर डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भी भरूच सीट AAP को दिए जाने पर आपत्ति जताई है और इस पर अभी बातचीत चल रही है।
कांग्रेस द्वारा गुजरात की भरूच सीट AAP को देने की खबरों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दिवंगत अहमद पटेल की बेटी और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर कहा, "बातचीत अभी भी जारी है और अंतिम फैसला होना बाकी है। हमें उम्मीद थी कि यह सीट कांग्रेस के पास रहेगी लेकिन जब यह जानकारी मिली तो लोगों को निराशा और दुख हुआ। सुनने में आया है कि भरूच सीट AAP को दिए जाने पर राहुल गांधी ने भी आपत्ति जताई है। हमें उम्मीद है कि यह सीट कांग्रेस के पास ही रहेगी। परंपरागत रूप से यह कांग्रेस की सीट है।"
Advertisement
#WATCH कांग्रेस द्वारा गुजरात की भरूच सीट AAP को देने की खबरों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दिवंगत अहमद पटेल की बेटी और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, "बातचीत अभी भी जारी है और अंतिम फैसला होना बाकी है। हमें उम्मीद थी कि यह सीट कांग्रेस के पास रहेगी लेकिन जब यह जानकारी मिली तो… pic.twitter.com/Vd0wBA5M8u
— ANI_HindiNews (@AHindinews)
Advertisement
फैजल पटेल ने दिखाए बगावती तेवर
दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद पटेल ने भरूच सीट आम आदमी पार्टी को दिए जाने के बाद अपनी ही पार्टी के प्रति बागी तेवर दिखाते हुए सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'अगर अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत भरूच लोकसभा सीट 'आप' पार्टी को आवंटित की जाती है, तो न तो मैं और न ही कांग्रेस पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता आप पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।'
जो लिखा वो सीदे आला कमान को चेतावनी
फैसल अहमद ने सोशल मीडिया पर गुजराती भाषा में कुछ ऐसा लिखा जिसकी वजह से कांग्रेस की नींद उड़ गई और उसे अपना इंडी गठबंधन एक बार फिर से बिखरता हुआ दिखाई देने लगा। फैजल ने साफ और स्पष्ट लफ्जों में सोशल मीडिया पर लिख दिया था, 'भरूच पर समझौता नामंजूर होगा।' जो कहा है वो आलाकमान को सीधे चेतावनी है।
Advertisement
19:16 IST, February 23rd 2024