Published 09:09 IST, October 15th 2024
BIG BREAKING: झारखंड-महाराष्ट्र चुनावों की घोषणा आज, दोपहर 3:30 बजे EC करेगा तारीखों का ऐलान
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 बजे दोनों राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा।
Maharashtra-Jharkhand Election Dates: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 बजे दोनों राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग ने खुद इस संबंध में जानकारी दी है। आयोग की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया कि दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस की जायेगी, जिसमें चुनावों की तारीख और मतगणना की तिथि का भी ऐलान किया जायेगा।
आपको बता दें कि इस बार महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में 2 या 3 चरण में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है। निर्वाचन आयोग दो विधानसभा चुनावों के अलावा, तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है, जो विभिन्न कारणों से रिक्त हैं।
वायनाड लोकसभा सीट पर भी होंगे उपचुनाव
लोकसभा की जो तीन सीटें रिक्त हैं उनमें केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट शामिल है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी। गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था।
नांदेड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के बाद इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है।
इसे भी पढ़ें- जय श्रीराम, बाबा सिद्दीकी की हत्या का कारण...वायरल पोस्ट में सनसनीखेज दावा, सलमान-दाऊद का भी जिक्र
Updated 10:54 IST, October 15th 2024