Published 19:24 IST, November 20th 2024
Gaurav Mehta कौन है? सुप्रिया सुले-नाना पटोले पर बिटकॉइन घोटाले के आरोप के बाद जिसके घर पहुंची ED
Maharashtra Election Bitcoin Scam: महाराष्ट्र चुनाव के बीच बिटकॉइन घोटाला मामले में ईडी गौरव मेहता के घर छापेमारी करने पहुंची। जानें कौन है गौरव मेहता।
Advertisement
Maharashtra Election Bitcoin Scam:: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच बिटकॉइन का मामला खूब तूल पकड़ रहा है। पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने एनसीपी-एसपी नेता और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर बड़ा आरोप लगाया। बिटकॉइन घोटाले का आरोप सामने आने के बाद से महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई। वहीं मामले के अहम कड़ी गौरव मेहता के घर प्रवर्तन निदेशालय पहुंची है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि कौन है गौरव मेहता जिसके चैट का स्क्रीनशॉट भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी किया।
क्रिप्टोकरेंसी का मामला 2018 का बताया जा रहा है। मामले में गौरव मेहता का नाम सामने आया है, एक IT कंपनी में काम करता है। इस पूरे मामले में गौरव मेहता एक अहम गवाह माना जा रहा है। मामला पुणे पुलिस को 6600 करोड़ रुपये के बड़े क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच में सहायता करने वाली एक कंसल्टेंसी से जुड़ा था।
Advertisement
'चुनाव में होना था बिटकॉइन ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल'
पूर्व आईपीएस अधिकारी पाटिल ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर गौरव मेहता के साथ बिटकॉइन के लिए कैश में लेन-देन का आरोप लगाया है। जो दावें किए जा रहे हैं, उसके हिसाब से इन पैसों का इस्तेमाल महाराष्ट्र चुनाव के दौरान किया जाना था।
रायपुर में गौरव मेहता के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची ED
ईडी ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के बिटकॉइन मामले से कथित तौर पर जुड़े गौरव मेहता के छत्तीसगढ़ स्थित परिसरों पर बुधवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह तलाशी धनशोधन मामले की जारी जांच के तहत की जा रही है।
Advertisement
सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेहता के ठिकानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता एवं बारामती से सांसद सुप्रिया सुले तथा कांग्रेस नेता नाना पटोले पर मौजूदा चुनावों में अवैध रूप से बिटकॉइन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसके नेताओं ने एक रिकॉर्डिंग सुनाई जिसमें सुले की आवाज होने का आरोप लगाया गया है।
इस पूरे मामले पर सुप्रिया सुले का बयान
बीजेपी ने जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म किया, सुप्रिया सुले का रिएक्शन भी सामने आ गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "यह चौंकाने वाली बात है कि सुधांशु त्रिवेदी ने इस तरह के निराधार आरोप लगाए हैं, फिर भी यह आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि यह चुनाव से ठीक एक रात पहले झूठी सूचना फैलाने का स्पष्ट मामला है। मेरे वकील सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ आम जनता को धोखा देने के इरादे से सरासर झूठे आरोप लगाने के लिए आपराधिक और दीवानी मानहानि का नोटिस जारी करेंगे।"
Advertisement
16:27 IST, November 20th 2024