Published 13:02 IST, November 9th 2024
'9 नवंबर की ये तारीख...' अकोला रैली में PM मोदी के इतना बोलते ही बढ़ गया भीड़ का शोर,रोकना पड़ा भाषण
अकोला की रैली में PM नरेंद्र मोदी ने 9 अगस्त 2019 को राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र किया। इसके बाद भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी।
- चुनाव
- 3 min read
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को 9 अगस्त के ऐतिहासिक फैसले की याद दिलाई है। महाराष्ट्र के अकोला में रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने 9 अगस्त 2019 को राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र किया। पीएम मोदी ने जब ये कहा कि ''9 नवंबर की ये तारीख' तो वहां मौजूद भीड़ का जोश बढ़ गया। मोदी-मोदी के नारे की जोरदार गूंज सुनाई देने लगे और भीड़ का ये उत्साह देखकर प्रधानमंत्री को कुछ देर के लिए अपना भाषण भी रोकना पड़ गया। जय श्रीराम बोलकर पीएम मोदी ने भीड़ का शोर खत्म होने पर अपने भाषण की फिर से शुरुआत की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साथियो, आज 9 नवंबर की तारीख है। ये 9 नवंबर की तारीख बहुत ही ऐतिहासिक है। आज के ही दिन 2019 में देश की सर्वोच्च अदालत ने राम मंदिर पर फैसला दिया था। 9 नवंबर की ये तारीख इसलिए भी याद रखी जाएगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर धर्म के लोगों ने बहुत ही संवेदनशीलता का परिचय दिया। राष्ट्र प्रथम की यही भावना भारत की बहुत बड़ी ताकत है।'
PM मोदी ने महाराष्ट्र की जनता की खुलकर प्रशंसा की
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘साथियो, 2014 से 2024, ये 10 साल महाराष्ट्र ने बीजेपी को लगातार दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है। बीजेपी के ऊपर महाराष्ट्र के इस भरोसे की वजह भी है और ये है यहां के लोगों की देशभक्ति और राजनीतिक समझ, दूरदृष्टि। इसलिए महाराष्ट्र की सेवा का मेरे लिए सुख ही कुछ अलग है। अभी केंद्र में हमारी सरकार को 5 महीने ही हुए हैं, इन 5 महीनों में लाखों-करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इसमें बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से जुड़े बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट भी हैं।’
गरीबों के लिए पक्के घर का वादा किया
महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने गरीबों के लिए पक्के घर का वादा किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 कार्यकाल में मोदी ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। उस समय जो लक्ष्य था, वो पूरा कर दिया। बाद में कुछ राज्यों में चिट्ठी लिखी कि परिवार बड़े हो रहे हैं, हमारे इलाकों में कुछ और घरों को जरूरत है। हमने ये बात मानकर गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने की शुरुआत कर दी है। इससे महाराष्ट्र के भी लाखों गरीबों के पक्के घर का सपना पूरा होगा।' पीएम मोदी ने कहा कि 'जिन लोगों को पक्के घर मिल रहे हैं, वो आशीर्वाद देंगे कि नहीं देंगे। ये पवित्र काम करने से पुण्य काम मिलता है कि नहीं मिलता है, ये पुण्य मोदी को नहीं बल्कि आपको मिलेगा क्योंकि आपके एक वोट ने मोदी को गरीबों के लिए घर बनाने का मौका दिया है। पुण्य के अधिकारी आप लोग हैं। आप भी मोदी भी और आप गरीबों से वादा करके आइए कि पक्का घर मिलेगा और मैं ये वादा पूरा करूंगा।'
Updated 13:02 IST, November 9th 2024