Published 22:30 IST, November 12th 2024
Maharashtra Election: 'अनुच्छेद-370 को जमीन में दफन कर दिया, अब इसे...', पुणे में गरजे PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अनुच्छेद-370 भारत के संविधान को कश्मीर में लागू करने की इजाजत नहीं देता था। भाजपा ने अनुच्छेद-370 हटाया और तिरंगा फहराया। हमने कश्मीर में शांति बहाल की और अलगाववादियों के मंसूबों पर फेर दिया।
Advertisement
Maharashtra Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को बहाल करने की मांग करके 'पाकिस्तान की भाषा' बोल रही है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पुणे में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ''अनुच्छेद-370 को कोई वापस नहीं ला सकता। हमने इसे जमीन में गहराई में दफन कर दिया है।'' उन्होंने कहा कि देश कभी अनुच्छेद-370 की बहाली की मांग का समर्थन नहीं करेगा।
Advertisement
अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर बरसे
मोदी ने कहा, ''कांग्रेस ने अनुच्छेद-370 को फिर से लागू करने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया है। जो लोग देश को संविधान की प्रति दिखा रहे हैं और महाराष्ट्र में कोरी किताबें बांट रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने (कांग्रेस) देश पर छह-सात दशक तक शासन किया, लेकिन बाबा साहेब आंबेडकर का बनाया संविधान पूरे भारत में लागू क्यों नहीं किया गया?''
उन्होंने कहा, ''जनता के आशीर्वाद से आपके सेवक मोदी ने अनुच्छेद-370 को जमीन में दफन कर दिया है। अनुच्छेद-370 ने कश्मीर को भारत से अलग किया और कश्मीर में आतंकवाद एवं अलगाववाद को बढ़ावा दिया।'' मोदी ने कहा, ''अनुच्छेद-370 भारत के संविधान को कश्मीर में लागू करने की इजाजत नहीं देता था। भाजपा ने अनुच्छेद-370 हटाया और तिरंगा फहराया। हमने कश्मीर में शांति बहाल की और अलगाववादियों के मंसूबों पर फेर दिया।''
Advertisement
‘कर्नाटक में अपने वादे पूरे नहीं कर पाई कांग्रेस’
उन्होंने कहा, ''कर्नाटक में कांग्रेस ने झूठ बोला और लोगों से उन्हें वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने सरकार बनाई, लेकिन अपने वादे पूरे नहीं कर पाए। इसके बजाय, वे कर्नाटक में जबरन वसूली अभियान चला रहे हैं।''
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, ''कर्नाटक में आए दिन घोटालों का खुलासा हो रहा है। कांग्रेस दिनदहाड़े लोगों को लूट रही है। आरोप है कि कांग्रेस उसी राशि का इस्तेमाल महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए कर रही है।'' उन्होंने कहा कि अगर ‘‘हम महाराष्ट्र को बचाना चाहते हैं, तो हमें कांग्रेस को दूर रखना होगा।’’
Advertisement
मोदी ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और वह यकीन के साथ कह सकते हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगा और राज्य के त्वरित विकास के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र जानता है कि विकास केवल महायुति गठबंधन के नेतृत्व में ही मुमकिन है।'
मोदी ने दावा किया कि महायुति सरकार के तहत महाराष्ट्र में विकास कार्यों की गति अभूतपूर्व रही है। उन्होंने कहा, “महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के ढाई साल हमारी परियोजनाओं को रोकने में बीते। यह कांग्रेस और उसके सहयोगियों की पुरानी परंपरा है।”
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
22:30 IST, November 12th 2024