Published 22:32 IST, November 12th 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद, नक्सलवाद को खत्म कर दिया है, अनुच्छेद 370 वापस नहीं आएगा: अमित शाह

Maharashtra Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद का सफाया कर दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Union Home Minister Amit Shah | Image: PTI/File
Advertisement

Maharashtra Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद का सफाया कर दिया है और घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को कभी बहाल नहीं किया जाएगा।

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी के लिए कश्मीर का मुद्दा राजनीतिक सत्ता से ज्यादा उनके दिल के करीब है।

Advertisement

उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति, जिसमें भाजपा एक प्रमुख घटक है, के लिए प्रचार करते हुए सभा में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त कर दिया है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगस्त 2019 में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा निष्प्रभावी किया गया अनुच्छेद 370 कभी बहाल नहीं किया जाएगा। कांग्रेस जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सहयोगी है, जो जम्मू-कश्मीर में सरकार का नेतृत्व कर रही है।

Advertisement

शाह ने जोर देकर कहा, “मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि भले ही उनकी चौथी पीढ़ी आ जाए, लेकिन जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल नहीं होगा।”

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में किसी ने भी सरकार पर पत्थर फेंकने की हिम्मत नहीं की। पिछले सप्ताह नवनिर्वाचित जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे की बहाली के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था।

Advertisement

शाह ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने और प्रमुख बुनियादी ढांचा पहल जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों का विरोध करने के लिए महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं की आलोचना की। उन्होंने तर्क दिया कि उनका समर्थन मौलवियों को 15,000 रुपये का मासिक भुगतान जैसे वित्तीय सहायता प्रस्तावों तक ही सीमित है, और वे अक्सर विकास परियोजनाओं का विरोध करते हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस-JMM और RJD भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति के पर्याय: नड्डा

Advertisement

22:32 IST, November 12th 2024