Download the all-new Republic app:

Published 19:32 IST, November 23rd 2024

पति की जीत पर ओवैसी को खुली धमकी देने वाली नवनीत राणा ने जमकर मनाया जश्न, डांस का VIDEO वायरल

महायुति की जीत के बाद नवनीत राणा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न में डूबी नजर आईं। ढोल-नगाड़ों पर उन्हें पूरे जोश के साथ बड़ी जीत को सेलिब्रेट करते देखा गया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

Maharashtra Election 2024 Result: महाराष्ट्र चुनाव 2024 के नतीजों से BJP को गदगद कर दिया। इस बार के चुनावों में महायुति की ऐसी लहर चली, जिसमें MVA पूरी तरह से उड़ गया। शानदार जीत के बाद महायुति का जोश हाई है और पार्टी इस वक्त जश्न में डूबी है।

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की बंपर जीत का नवनीत राणा ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। वह अपने पति और बडनेरा सीट से चुनाव जीते रवि राणा के साथ जोरदार तरीके से सेलिब्रेट करती नजर आईं।

Advertisement

नवनीत राणा ने इस अंदाज में मनाया जश्न

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत के बाद अमरावती से पूर्व सांसद नवनीत राणा और रवि राणा के जश्न मनाते कई वीडियोज सा आए हैं। नवनीत राणा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न में डूबी नजर आईं। ढोल-नगाड़ों पर उन्हें पूरे जोश के साथ बड़ी जीत को सेलिब्रेट करते देखा गया और इस दौरान जोरदार डांस भी कर रही हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें नवनीत पूछती है, "महाराष्ट्र में क्या खिला?"। इस दौरान उनके पीछे खड़ी महिलाएं कहती हैं, "कमल खिला।" आगे वह कहती हैं, "देखने वाले देख लो महायुति की सरकार आई।

Advertisement

बडनेरा सीट पर चौथी बार जीते रवि राणा

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति का प्रदर्शन शानदार रहा। नवनीत राणा के पति और राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी के रवि राणा ने बडनेरा से जीत का 'चौका' लगाया। वह लगातार चौथी बार इस सीट से जीते।

‘नवनीत राणा की हार का बदला आज पूरा’

इसके अलावा अमरावती जिले के अचलपुर विधानसभा से प्रहार पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू की हार हुई। 12 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से BJP के प्रवीण तायडे से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवीण तायडे ने कहा कि आज नवनीत राणा के साथ हुए धोखे का हिसाब हो गया। बच्चू कडू का अहंकार टूट गया है। जनता ने नवनीत राणा की हार का बदला भी ले लिया है।

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को बंपर जीत मिली है। अकेले बीजेपी ने 130 से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाती नजर आ रही हैं। वहीं, महा विकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। MVA अलायंस 50 सीटों के आसपास चुनाव में सिमटता नजर आ रहा है। 

यह भी पढ़ें: 5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले Ajaz Khan की शर्मनाक हार, महाराष्ट्र चुनाव में मिले केवल 150 वोट

Advertisement


 

19:32 IST, November 23rd 2024