Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:02 IST, November 23rd 2024

Maharashtra में बल्ले-बल्ले! क्या देवेंद्र फड़णवीस बनेंगे CM? गदगद होकर मां को मिलाया फोन और...

Devendra Fadnavis: रुझानों में सामने आए नतीजों से गदगद देवेंद्र फडणवीस ने अपनी मां को फोन मिलाकर उनसे बात की और उनका आशीर्वाद लिया।

Reported by: Priyanka Yadav

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन बंपर लीड लेता दिख रहा है। चुनाव आयोग के दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, महायुति 218 सीटों पर आगे चल रही है। जहां बीजेपी अपने दम पर 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो वहीं सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना 55 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी के सबसे बडे दल के रूप में सामने आने के बाद अटकलें हैं कि उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस सीएम पथ की शपथ ले सकते हैं।

रुझानों में सामने आए नतीजों से गदगद देवेंद्र फडणवीस ने अपनी मां को फोन मिलाकर उनसे बात की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने बड़ी ही खुशी के साथ अपनी मां को नतीजों से अवगत कराया। फडणवीस ने अपनी मां से कहा, ‘मां मैं सभी काम निपटाने के बाद शाम तक आपके पास आ रहा हूं।’ 

मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है- फडणवीस की मां

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के साथ ही उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा, "...यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है। वह 24 घंटे सातों दिन कड़ी मेहनत कर रहे थे...बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे..."

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना में भाजपा नीत महायुति गठबंधन, महा विकास आघाडी (एमवीए) के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करता नजर आ रहा है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों से यह जानकारी मिली है।

महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत

भाजपा-शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का महायुति गठबंधन महाराष्ट्र की 288 सीट में से 218 पर आगे है। यह सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में एक बड़ी लहर का संकेत है, जबकि कांग्रेस, राकांपा-शरदचंद्र पवार और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे का महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन मात्र 50 सीट पर आगे है।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Elections: रुझानों में करारी हार नहीं पचा पा रहे संजय राउत, कहा-यह जनता का फैसला नहीं...

 



 

Updated 13:53 IST, November 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.