Published 16:53 IST, November 16th 2024
Maharashtra Election: नेता चुनाव में व्यस्त, चुनाव आयोग सख्त; सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की जांच, VIDEO
Maharashtra Election: चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ठाणे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की।
Advertisement
Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में है। 20 नवंबर को वोटिंग से पहले नेता जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जन संपर्क कर रहे हैं। एक तरफ नेताओं ने चुनाव में पूरा जोर लगा दिया है तो दूसरी ओर चुनाव आयोग के अधिकारी भी पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं।
शनिवार 16 नवंबर को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ठाणे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की। जिस समय आयोग के अधिकारियों ने बैग को चेक किया उस समय मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं के निर्वाचन क्षेत्रों में बैठक के लिए रेमंड हेलीपैड से कोंकण जा रहे थे।
Advertisement
इससे पहले 13 नवंबर को पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई, वहां वे चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच
Advertisement
महाराष्ट्र के अमरावती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की। राहुल गांधी शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान चुनाव आयोग की टीम हेलीपैड पर पहुंची और राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच की। सामने आए वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी हेलीकॉप्टर के पास में खड़े दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान पार्टी नेताओं के साथ बातचीत करते देखे गए।
अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच
Advertisement
चुनाव आयोग के ऊपर चुनावों को निष्पक्ष और साफ-सुथरा संपन्न कराने की जिम्मेदारी है। इसके लिए आयोग की टीम हर तरह के जरूरी कदम उठाने के लिए स्वतंत्र है। शुक्रवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के हिंगोली में गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर में रखे बैग और बाकी सामान की भी जांच की थी। इसकी जानकारी अमित शाह ने अपने X पर पोस्ट के जरिये दी थी।
उद्धव के हेलीकॉप्टर की चेकिंग
Advertisement
चुनाव आयोग की टीम ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की दो बार चेकिंग की। इससे पहले 11 नवंबर को जब उनके बैग की जांच की गई थी, तो ठाकरे चुनाव आयोग पर भड़क गए थे। उन्होंने चुनाव आयोग की टीम से सवाल किया था कि क्या आप प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भी इसी तरह चैकिंग करेंगे?
16:53 IST, November 16th 2024