Published 23:10 IST, November 10th 2024

BREAKING: 16 बागी उम्मीदवारों पर महाराष्ट्र कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

महाराष्ट्र में मतदान से पहले कांग्रेस ने बागी उम्मीदवारों पर बड़ी कार्रवाई की। पार्टी ने 16 बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए निकाल दिया है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
महाराष्ट्र कांग्रेस का बड़ा एक्शन | Image: PTI
Advertisement

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने 16 बागी उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता दिखा। पार्टी से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ रहे 16 प्रत्याशियों को कांग्रेस ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कांग्रेस पार्टी के 16 बागी उम्मीदवारों को 6 साल की अवधि के लिए निलंबित कर दिया है।

Advertisement

कांग्रेस ने इन नेताओं को पार्टी से निकाला

निष्कासित किए गए नेताओं में आनंदराव गेदाम, सोनल कोवे, अभिलाषा गावतुरे, प्रेमसागर गणवीर, अजय लांजेवार, विलास पाटिल, हंसकुमार पांडे, कमल व्यवहारे, मोहनराव दांडेकर, मंगल भुजबल, मनोज सिंधे, विजय खडसे, शब्बीर खान, अविनाश लाड, याज्ञवल्क्य जिचकर और राजेंद्र मुलक के नाम शामिल हैं।

यह सभी वो नेता थे, वो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरे थे। कांग्रेस ने अब इन्हें बार का रास्ता दिखा दिया। 

Advertisement

एकजुटता के साथ लड़ेंगे- नाना पटोले

नाना पटोले ने अपने बयान में कहा, “कांग्रेस पार्टी का अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है और जो भी पार्टी के हित में काम नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। हम चुनावों में पूरी एकजुटता के साथ लड़ेंगे।”

'MVA का उम्मीदवार ही हमारा आधिकारिक प्रत्याशी'

वहीं, इससे पहले कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने भी गुरुवार को पार्टी का रूख साफ किया था। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस का मत साफ है। महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से जो भी प्रत्याशी खड़े किए गए हैं, वहीं हमारे आधिकारिक उम्मीदवार है। MVA के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव में उतरने वाले सभी बागियों को 6 साल के लिए निलंबित किया गया है।

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि जिला इकाइयों को चुनाव के लिए अभी भी मैदान में मौजूद बागियों की सूची तैयार करने और उन्हें नोटिस देने को कहा गया है। कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: 'फैसला आपको करना है'...अमित शाह ने उद्धव ठाकरे की ओर कर दिया इशारा! क्या बदलेगा महाराष्ट्र में खेल?

Advertisement

22:13 IST, November 10th 2024