Published 13:18 IST, November 10th 2024

Maharashtra: CM शिंदे से अमित ठाकरे और अबू आजमी तक, 20 VIP कैंडिडेट का कहां किससे है मुकाबला: List

Maharashtra VIP Candidate: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पचपाखड़ी से चुनाव लड़ रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण से तो अजित पवार बारामती से मैदान में हैं।

Reported by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Maharashtra Assembly Election | Image: Facebook
Advertisement

Maharashtra Assembly Election VIP Candidate: महाराष्ट्र में हर सीट दर सीट उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। 288 विधानसभा सीटों के लिए 4136 उम्मीदवार मैदान में हैं। महाराष्ट्र में मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। फिलहाल महाराष्ट्र की जनता मतदान का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

महाराष्ट्र में इस बार कई युवा अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, जिनमें कुछ पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटा-बेटियां हैं तो पुराने धुरंधर नेताओं की नई पीढ़ी है। फिलहाल महाराष्ट्र के कुछ सबसे प्रमुख उम्मीदवारों के नाम गिनाते हैं और बताते हैं कि वो कहां से चुनाव लड़ रहे हैं और किस उम्मीदवार से उनका मुकाबला होना है?

Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव में उतरे 20 प्रमुख चेहरे ( Maharashtra VIP Candidates)

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde - Kopri-Pachpakhi Assembly): कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने केदार जाधव दिघे को टिकट दिया है।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fnavis- Nagpur South) : नागपुर दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने गिरिश कृष्णराव पांडव को टिकट दिया है।  

Advertisement

एनसीपी प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar- Baramati): बारामती विधानसभा सीट से मैदान में हैं और शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार से उनका मुकाबला है।

राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray- Mahim): माहिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और शिवसेना-यूबीटी के उम्मीदवार महेश बालीराम सावंत से मुकाबला है।

Advertisement

उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Ditya Thackeray- Worli): वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को उतारा है।

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule- Kamathi): कामठी सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के सुरेश यादवराव से मुकाबला है।

Advertisement

पूर्व CM वसंतदादा पाटिल की पारिवारिक सदस्य जयश्री पाटिल (Jayashree Patil- Sangli): सांगली से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के धनंजय हरि गाडगलि और कांग्रेस के पृथ्वीराज गुलाबराव पाटिल से है।

महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी (Abu Azmi-Mankhurd Shivajinagar): मानखुर्द शिवाजीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला अजित पवार की एनसीपी के कैंडिडेट नवाब मलिक और शिवसेना (शिंदे) के कैंडिडेट सुरेश पाटिल से है।

शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार (Yugendra Pawar-Baramati): बारामती विधानसभा सीट पर उनका मुकाबला अपने चाचा अजित पवार के साथ है।

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui- Bandra East): अजित पवार की एनसीपी के टिकट पर बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। शिवसेना-यूबीटी के प्रत्याशी वरुण सतीश सरदेसाई से मुकाबला है।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole- Sakoli Seat): साकोली सीट पर कांग्रेस नेता का मुकाबला बीजेपी के अविनाश आनंदराव ब्राह्मणकर के साथ है।

शाइना एनसी (Shaina NC- Mumbevi Seat): मुंबादेवी सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने टिकट दिया है। कांग्रेस के अमिन पटेल से उनका मुकाबला है।

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan- South Kar): दक्षिण कराड से कांग्रेस ने टिकट दिया है। बीजेपी ने अतुल सुरेश भोसले को मैदान में उतारा है।

पूर्व CM अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण (Sreejaya Chavan- Bhokar Seat): भोकर सीट से बीजेपी ने टिकट दिया है। उनके खिलाफ कांग्रेस ने पप्पू बाबूराव को खड़ा किया है।

नारायण राणे के बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane- Kankavli): कांकावली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। शिवसेना-यूबीटी ने संदेश भास्कर को टिकट दिया है।

पूर्व CM शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर के पोते संभाजी पाटिल निलंगेकर (Sambhaji Patil Nilangekar- Nilanga): निलंगा सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी अभय सतीश सालुंके से होगा।

गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ (Sulabha Gaikw- Kalyan East): कल्याण ईस्ट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। शिवसेना-यूबीटी ने धनंजय बाबूराव बोडरे को टिकट दिया है।

अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख (Salil Deshmukh- Katol Seat): काटोल सीट से एनसीपी-शरद गुट ने टिकट दिया है। बीजेपी के चरण सिंह ठाकुर उन्हें टक्कर दे रहे हैं।

एनसीपी पार्टी के अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil- Islampur Seat): इस्लामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। NCP अजित पवार गुट के नेता निशिकांत भोसले पाटिल उन्हें टक्कर दे रहे हैं।

संजय राउत के भाई सुनील राउत (Sunil Raut- Vikhroli Seat): विक्रोली सीट से शिवसेना-यूबीटी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें शिवसेना-शिंदे की उम्मीदवार सुवर्णा करांजे टक्कर दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: किसान कर्जमाफी,युवाओं को 10000 रुपये; महाराष्ट्र के लिए बीजेपी की 25 गारंटी

महाराष्ट्र में महायुति बनाम महाअघाड़ी की लड़ाई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जिसमें सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) से मिलकर बना विपक्षी एमवीए गठबंधन राज्य में सत्ता हासिल करना चाहता है। जबकि महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: '9 नवंबर की ये तारीख...' पीएम मोदी के बोलते ही गूंजा शोर, रोकना पड़ा भाषण

13:18 IST, November 10th 2024