Published 23:21 IST, November 9th 2024

'सुन लो ओवैसी, छत्रपति संभाजी नगर... किसी का बाप भी पैदा हुआ तो...', देवेंद्र फडणवीस की खुली चुनौती

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ओवैसी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अब छत्रपति संभाजी नगर का नाम कोई नहीं बदल सकता।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

Devendra Fnavis attack Owaisi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया। ऐसे में सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं। इस दौरान के नेताओं के एक दूसरे पर जुबानी हमले, तीखे वार लगातार जारी है। अब उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ओवैसी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अब छत्रपति संभाजी नगर का नाम कोई नहीं बदल सकता।

संभाजी नगर में AIMIM विधायक और असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन की सभा में एक बुर्का पहने महिला ने संभाजी महाराज को लेकर सवाल उठाए और औरंगाबाद के इतिहास का जिक्र किया। महिला पूछती हुई नजर आ रही है कि 'संभाजी महाराज कौन थे?'

Advertisement

फडणवीस का ओवैसी पर निशाना

फडणवीस ने चुनावी रैली में इस पर निशाना साधा और कहा, "सुन लो ओवैसी, छत्रपति संभाजी नगर... किसी का बाप भी पैदा हुआ तो अब ये नाम नहीं बदल सकता।" उन्होंने कहा कि कल AIMIM की एक रैली में एक महिला ने संभाजी महाराज के बारे में पूछा। ये कैसे संभाजी नगर हो गया? संभाजी महाराज 9 साल तक अपराजित रहे इसलिए हमने शहर को उनका नाम दिया है।’’

उद्धव ठाकरे पर भी बरसे

उन्होंने कहा कि यह चुनाव यह दिखाने का अवसर है कि छत्रपति संभाजीनगर एक भगवा किला था। फडणवीस ने इस दौरान उद्धव ठाकर पर हमला बोलते हुए कहा कि दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने इस शहर को ‘संभाजीनगर’ नाम दिया था और अब कुछ लोगों को बाल ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट कहने में शर्म आती है और वे उन्हें ‘जनाब’ बाल ठाकरे कहते हैं।

Advertisement

फडणवीस ने महायुति गठबंधन के उम्मीदवार अतुल सावे (औरंगाबाद पूर्व), संजय शिरसाट (औरंगाबाद पश्चिम) और प्रदीप जायसवाल (औरंगाबाद मध्य) के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

‘…धर्म-युद्ध करने को तैयार रहना चाहिए’

उन्होंने आगे AIMIM पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उन लोगों के सपनों को कुचलने का चुनाव है जो शहर में रजाकारों का शासन लाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वह वोट जिहाद कर रहे हैं, तो संभाजी नगर को वोट के लिए 'धर्म-युद्ध' करने को तैयार रहना चाहिए।

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का भी जिक्र करते नजर आए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का संदेश दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे' का संदेश दिया है।

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: '9 नवंबर की ये तारीख...' अकोला रैली में PM मोदी के इतना बोलते ही बढ़ गया भीड़ का शोर,रोकना पड़ा भाषण

23:16 IST, November 9th 2024