Published 08:19 IST, October 27th 2024
Maharashtra Elections: मनपसंद सीट से नहीं मिला टिकट, तो कांग्रेस नेता बोले- नहीं लड़ना चाहता चुनाव
Maharashtra Congress: सचिन सावंत को कांग्रेस ने अंधेरी पश्चिम से अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन टिकट मिलने के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया।
- चुनाव
- 3 min read
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की तीसरी लिस्ट आने के बाद पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवार सचिन सावंत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने दूसरी सीट से पार्टी से टिकट मांगी है।
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 16 उम्मीदवारों के नाम की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। सूची में सचिन सावंत का भी नाम है। पार्टी ने उन्हें अंधेरी पश्चिम से अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन सचिन बांद्रा पूर्व सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने उस क्षेत्र में ही काम किया है।
सचिन सावंत को चाहिए था बांद्रा ईस्ट से टिकट
दरअसल, महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंध में हुई सीट शेयरिंग के दौरान बांद्रा पूर्व सीट उद्धव ठाकरे की शिवसेना के पास चली गई है। पार्टी ने इस सीट से NCP (अजित पवार) के प्रत्याशी जीशान सिद्दीकी के सामने वरुण सरदेसाई को उम्मीदवार बनाया है। सचिव सावंत भी इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने अंधेरी पश्चिम से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।
टिकट मिलने के बाद बोले- चुनाव नहीं लड़ना चाहता
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी होने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव सचिन सावंत का बयान आया। उन्होंने कहा कि मैंने बांद्रा पूर्व में काम किया था और वहीं से सीट मिलने की मेरी आकांक्षा थी। अंधेरी पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से मैंने टिकट नहीं मांगा था।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने विनम्रता पूर्वक पार्टी हाईकमान से विनती की है कि मैं यहां (अंधेरी पश्चिम) से चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं। मैंने ये निर्णय पार्टी हाईकमान के ऊपर ही छोड़ा है और वहां (अंधेरी पश्चिम) से किसी अन्य कार्यकर्ता को ये टिकट मिल जाए यही मेरी इच्छा है। यह नाराजगी नहीं है। मैं पार्टी का एक बहुत निष्ठावंत कार्यकर्ता हूं। जहां मैंने काम किया था वहां से चुनाव लड़ूं, ऐसी मेरी धारणा है।"
कांग्रेस ने उतार दिए 87 कैंडिडेट
महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस अबतक तीन लिस्ट आ चुकी है। पार्टी ने अबतक कुल 87 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 48, दूसरी लिस्ट में 23 और तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
गौरतलब है कि चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महाविकास आघाडी (MVA) ने अबतक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। गठबंधन में शामिल तीनों दलों- कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और NCP (शरद पवार) में 85-85 सीटों का बंटवारा हुआ था। वहीं, कांग्रेस ने अब 87 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है।
यह भी पढ़ें: 'उद्धव गुट को BJP के साथ जाना ही पड़ेगा', Maharashtra विधानसभा चुनाव को लेकर बृजभूषण सिंह का दावा
Updated 08:19 IST, October 27th 2024