Published 21:39 IST, November 16th 2024

'मुस्लिम नेता चाहिए तो पाक...', अबू आजमी के बयान पर ओवैसी का पलटवार; बोले- नहीं गए तो क्या उखाड़...

अबू आजमी ने मुसलमानों से अपील की है कि अगर अल्पसंख्यकों को मुस्लिम नेता चुनना हो तो वो पाकिस्तान चले जाएं। भारत में मुसलमानों के असली नेता हिन्दू ही हैं।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
अबू आजमी के बयान पर ओवैसी का पलटवार; बोले- नहीं गए तो क्या उखाड़... | Image: X
Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक ओर समाजवादी पार्टी महाविकास अघाड़ी से मुस्लिम वोट बैंक को लेकर लगातार 12 सीटों की मांग को लेकर दबाव बनाने में लगी थी। अब महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने मुसलमानों से अपील की है कि अगर अल्पसंख्यकों को मुस्लिम नेता चुनना हो तो वो पाकिस्तान चले जाएं। भारत में मुसलमानों के असली नेता हिन्दू ही हैं। भारत में हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई की तर्ज हमारी सियासत चल रही है। वहीं अबू आजमी के इस बयान पर हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अबू आजमी के बयान पर भड़क गए हैं उन्होंने सपा नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम नहीं जाते तो क्या उखाड़ता बोल....?


दरअसल दोनों ही नेताओं के इस बयान का एक वीडियो एकसाथ एआईएमआईएम पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में पहले महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी देश में सियासत के लिए हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई की अपील करते हुए कह रहे हैं कि जिन्हें सिर्फ मुसलमानों का नेता बनना हो वो पाकिस्तान चलें जाएं। वहीं इसी वीडियो में आगे असदुद्दीन ओवैसी ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 'उनकी (अबू आजमी) की पार्टी का मुखिया अखिलेश यादव हिन्दू है इसलिए वो हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई की सियासत पर जोर दे रहे हैं। सपा कहती है पाकिस्तान चले जाओ बीजेपी कहती है देश छोड़ दो। हम नहीं जाते पाकिस्तान बोल तू क्या उखाड़ लेगा...?'

Advertisement

 

नही जाते क्या उखाड़ता बोल..

समाजवादी पार्टी का महाराष्ट्र अध्यक्ष बोल रहा है कि मुस्लिम अल्पसंख्यक को नेता की ज़रूरत नहीं है और जो अल्पसंख्यक मुस्लिम नेता की बात करेगा उसको पाकिस्तान जाना पड़ेगा #AIMIM #AsuddinOwaisi #Muslim #Aurangab #Maharashtra #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/4MmrTiRjGH

Advertisement

— AIMIM Pratapgarh (@AimimPratapgarh)

 

Advertisement


AIMIM ने महाराष्ट्र चुनाव में उतारे 14 सीटों पर उम्मीदवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक ओर अबू आजमी जहां मुस्लिम वोट बैंक की जिम्मेदारी अपने सिर पर लेकर बैठे हैं तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में अपनी पार्टी के 14 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसके पहले 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने 44 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारा थे। वहीं अगर इसके पहले साल 2014 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बात करें तो AIMIM ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इस तरह पिछले दो चुनाव की तुलना में AIMIM सिर्फ 14 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिसे लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर क्या वजह है कि ओवैसी इस बार इतनी कम सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं?


महाराष्ट्र कितने फीसदी मुस्लिम वोट?

महाराष्ट्र में 12 मुस्लिम मतदाताओं की आबादी लगभग 12 प्रतिशत है। संख्या के हिसाब से ये काफी अहम हैं। महाराष्ट्र के मुंबई, मराठवाड़ा, उत्तरी कोंकण, पश्चिमी विदर्भ में मुसलमान वोटरों की इतनी आबादी है कि वो किसी भी राजनीतिक दल का भविष्य बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। सूबे की लगभग 45 सीटें हैं जिसपर मुस्लिम वोटरों के स्विंग से हार जीत के फैसले पर असर पड़ सकता है। अगर हम पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो पिछली बार 10 मुस्लिम विधायक चुनाव जीते थे, जिनमें 3 कांग्रेस, 2 एनसीपी, 2 सपा, 2 एआईएमआईएम और 1 शिवसेना का विधायक भी शामिल है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'ओवैसी कभी मिलते हैं बोलो', '15 मिनट' के लिए शिवसेना नेता ने असदुद्दीन को ललकारा; माफी की मांग

21:36 IST, November 16th 2024