Published 17:00 IST, November 12th 2024
'बंटेंगे तो कटेंगे' के बाद 'जो भी होना है आर-पार होना है...', योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्यों कहा?
Maharashtra Elections: बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) महायुति के पक्ष में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।
Advertisement
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। उससे पहले बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi ityanath) महायुति के पक्ष में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। सीएम योगी अपनी रैलियों में 'बंटोगे तो कटोगे' से लेकर 'एक हैं तो सेफ हैं' का संदेश वोटरों को दे रहे हैं।
महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब भी बंटेगे तो गणपति पूजा पर हमला होगा, जब भी बंटेगे तब लव जिहाद और लैंड जिहाद के नाम पर यहां की जमीनों पर भी कब्जा होगा, बेटी की सुरक्षा भी खतरे में पड़ेगी। जब भी बंटेगे तब यह गुंडे कालनेमि बनकर के अलग-अलग रूपों में जाकर के गुमराह करेंगे। जो भी होना है आर-पार होना है, हां भी और ना भी नहीं, या तो हां होगा या ना होगा तभी परिणाम आने वाला है।
Advertisement
यूपी में कोई लव जिहाद नहीं है, लैंड जिहाद नहीं है- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि भाइयों बहनों इसीलिए मैं कहता हूं आज यूपी में कोई लव जिहाद नहीं है, लैंड जिहाद नहीं है। पहले से ही घोषणा कर दी गई है बेटी की सुरक्षा पर किसी ने खतरा पैदा किया, गरीब की जमीन और सरकारी जमीन पर कब्जा किया तो समझो तो यमराज उसका टिकट काटने के लिए बैठा होगा। यूपी में पहले बहुत बड़े दुर्दांत और माफिया थे, पिछली सरकार है उन्हें सहारा देती थीं, पालती थीं। एक दूर्दांत माफिया को कांग्रेस ने अपनी राज्य सरकार में कई महीनों तक सुरक्षित बिठाकर रखा इसके खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट तक गए। आज वह सब जहन्नम की यात्रा पर जा चुके हैं। सबका राम नाम सत्य है हो गया है।
Advertisement
कांग्रेस ने देश के साथ धोखा किया- सीएम योगी
यूपी के सीएम ने कहा कि कुछ चुनाव महत्वपूर्ण जो जाते हैं। देश के भाग्य को बनाने वाले हो जाते हैं। 1946 में भी ऐसा ही हुआ भारत के साथ दुर्भाग्य हुआ। कांग्रेस ने देश के साथ धोखा किया मुस्लिम लीग के साथ घुस गयी।देश का दुर्भाग्यपूर्ण बंटवारा हुआ था।
Advertisement
17:00 IST, November 12th 2024