Published 19:56 IST, November 13th 2024

Maharashtra: लोकसभा में पैन कार्ड जिहाद हुआ था, अब हिंदू अलर्ट हो गए हैं; इस बार भगवा फहराएगा- BJP

BJP नेता आचार्य पवन त्रिपाठी ने सितंबर में पैन कार्ड जिहाद का मुद्दा उठाया था। रिपब्लिक से बात करते हुए उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में पैन कार्ड जिहाद हुआ।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

Maharashtra elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पहले लव जिहाद मुद्दा बना, उसके बाद लैंड जिहाद बड़ा मुद्दा बन गया और अब पैन कार्ड जिहाद की चर्चा तेज हो गई है। महाराष्ट्र में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे को उठाया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में पैन कार्ड जिहाद हो रहा है। महाराष्ट्र को लव जिहाद, लैंड जिहाद और पैन कार्ड जिहाद का अड्डा बना दिया गया है।

दरअसल, पिछले दिनों फर्जी पैन कार्ड का मामला आया था। मुस्लिम बहुल इलाकों में पैन कार्ड फर्जीवाड़ा हुआ था। महाराष्ट्र सरकार से इसकी शिकायत भी की गई थी। एक ही नाम पर दो-दो पैन कार्ड का खुलासा हुआ था, कई पैन कार्ड में चेहरा और फोन नंबर तक सेम था, बस नाम अलग थे। शक है कि पैन कार्ड फर्जीवाड़ा कर फर्जी वोटर कार्ड बनाए गए हैं। आरोप है कि इन्हें बनवाने में महाअघाड़ी के नेताओं की बड़ी भूमिका है। क्योंकि फर्जी वोटर आईकार्ड बनवाने वाले ज्यादातर रोहिंग्या मुसलमान हैं। इसीलिए माना जाता है कि ज्यादातर रोहिंग्या मुसलमान विपक्ष के वोटर हैं।

Advertisement

'कांग्रेस विधायक के क्षेत्र में बने फर्जी पैन कार्ड'

मुंबई बीजेपी उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने सितंबर में ही पैन कार्ड जिहाद का मुद्दा उठाया था। रिपब्लिक भारत से बात करते हुए आचार्य पवन त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने खत लिख इसकी शिकायत उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की थी। पवन त्रिपाठी ने बताया कि सितंबर महीने में हमारे संज्ञान में पैन कार्ड जिहाद का मामला आया था। मुस्लिम इलाकों में फर्जी तरीके से पैन कार्ड बनाए जा रहे थे। एक आदमी के अलग-अलग नाम के पैन कार्ड बन रहे थे। फर्जी पैन कार्ड मलाड पश्चिम मुनि इलाके में बन रहे थे, जहां से कांग्रेस के विधायक असलम शेख थे।

'लोकसभा चुनाव में हुआ पैन कार्ड जिहाद'

पवन त्रिपाठी ने बताया कि कई इलाके हैं जहां जनसंख्या से ज्यादा पैन कार्ड बने हुए हैं। पैन कार्ड जिहाद, मुंबई इलाकों में प्रभाव डालता है। पैन कार्ड फर्जी तरीके से बनवाने के बाद आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाए जाते हैं। इससे एक वोट बैंक तैयार होता है। लोकसभा में पैन कार्ड जिहाद का असर देखने को मिला था। मुस्लिम बहुल इलाके में हम लोग एकदम पीछे हो गए थे, लेकिन अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में यह नहीं चल पाएगा।

Advertisement

'पैन कार्ड जिहाद में अंतरराष्ट्रीय सरगना'

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में एक समुदाय विशेष को पोषित करने का काम किया गया। जिस तरह से कई मुस्लिम संगठन महाविकास अघाडी के पास 17 मांगों को लेकर गए थे, हो सकता है कि यह लोग भी वोट जिहाद और पैन कार्ड जिहाद में शामिल हों। पैन कार्ड जिहाद में अंतरराष्ट्रीय सरगना भी शामिल हो सकते हैं। जो देश विरोधी ताकते हैं, हिंदू विरोधी ताकते हैं। वह एक होकर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आपस में भिड़े AIMIM-कांग्रेस कार्यकर्ता, कुर्सी-थप्पड़-पत्थर जो हाथ में आया उसी से हमला; BSF तैनात

Advertisement

19:56 IST, November 13th 2024