Published 18:20 IST, March 27th 2024
पीलीभीत से वरुण गांधी के टिकट कटने पर BJP की प्रतिक्रिया- 'पार्टी हमारी मां है, उनके बारे में कुछ...
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, 'वरुण गांधी हमारी पार्टी के नेता हैं और निश्चित रूप से हमारी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के नाते अच्छा निर्णय लिया है।'
- चुनाव
- 2 min read
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी पार्टियों ने कैंपेनिंग तेज कर दी है। बीजेपी ने यूपी में अपनी जारी की गई लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट में कई पुराने सांसदों के टिकट काट दिए हैं तो कई नए उम्मीदवारों को टिकट देकर सबको चौंका दिया है। इसी क्रम में पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया। जब वरुण गांधी के लोकसभा चुनाव का टिकट काटे जाने को लेकर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट न दिए जाने पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "वरुण गांधी हमारी पार्टी के नेता हैं और निश्चित रूप से हमारी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के नाते अच्छा निर्णय लिया है। हम सबको साथ लेकर चलेंगे, पार्टी हमारी मां है। पार्टी ने हम सबके लिए अलग-अलग काम तय कर रखे हैं। निश्चित रूप से पार्टी ने उनके (वरुण गांधी) बारे में कुछ सोचा होगा।"
बीजेपी की 5वीं लिस्ट में कटा वरुण का टिकट
इसके पहले 24 मार्च को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना पांचवी लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। इस लिस्ट बीजेपी ने इस लिस्ट में देश भर की 111 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इसमें से 13 लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश की थीं। वहीं इस लिस्ट में रामानंद सागर कृत टीवी सीरियल रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से टिकट देकर चौंकाया है। इस लिस्ट में बीजेपी यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है।
वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को टिकट
बीजेपी ने पीलीभीत लोकसभा से वरुण गांधी का टिकट काटकर योगी कैबिनेट के मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है। वरुण गांधी पिछले कुछ समय से पार्टी के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे थे। वहीं हाल के दिनों की बात करें तो वरुण गांधी ने पीएम मोदी की तारीफ भी की थी और बीजेपी नेताओं के साथ मंच भी साझा किया था।
Updated 18:38 IST, March 27th 2024