Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:50 IST, June 8th 2024

'मैं माफी मांगती हूं लेकिन...', शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण पर बोलीं बंगाल की CM ममता बनर्जी

ममता बनर्जी को टीएमसी संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। कोलकाता में चुने हुए जन प्रतिनिधियों और वरिष्ठ पार्टी नेताओं संग बैठक के बाद फ्यूचर प्लान साझा किया।

Reported by: Kiran Rai
NRC और CAA पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान | Image: PTI

Mamata Banerjee:  कोलकाता में हुई इस बैठक के बाद ममता बनर्जी सामने आईं और कई मुद्दों पर राय रखी। 75साल की टीएमसी अध्यक्ष एनडीए सरकार के प्रति तल्ख अंदाज इतना दिखा कि उन्होंने इसे अलोकतांत्रिक सरकार का नाम तक दे दिया। उनसे जब प्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण को लेकर सवाल पूछा गया तो बोलीं- न एश्चे न जाबे...यानि न न्योता मिला है न तो जाऊंगी।

लोकसभा 2024 चुनाव में पश्चिम बंगाल में इस बार टीएमसी ने सभी कयासों अफवाहों को धत्ता बताते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। राजनीतिक विश्लेषक भाजपा की छह-सात सीटें बढ़ने का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन नतीजों में भाजपा 10 सीटों पर सिमट गई। 31 सीटों पर झंडे गाड़ कर ममता ने बीजेपी की उम्मीदों को झटका दिया।

ममता ने मांगी माफी आखिर क्यों?

निमंत्रण का ही सवाल था। इस पर ममता बनर्जी बोलीं- मैं माफी चाहती हूं, लेकिन गैर संवैधानिक, गैर कानूनी पार्टी को सरकार बनाने के लिए मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं।मेरी शुभकामना देश के लिए रहेगी, जो भी सांसद हैं उनसे कहूंगी कि आप अपनी पार्टी को मज़बूत बनाए... हम आपकी पार्टी नहीं तोड़ेंगे लेकिन आपकी पार्टी में अंदर से ही टूट होगी, आपके पार्टी में लोग खुश नहीं हैं।"

दावा-देश बदलाव चाहता है, एनआरसी...

ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने एनआरसी का भी जिक्र किया। बोलीं- देश ने बदलाव के लिए वोट डाला...हमारी नजर स्थिति पर है। देखते हैं कितने दिनों तक ये सरकार चलती है। हम वॉच करेंगे, हम खुश होंगे अगर जल्दी से जल्दी ये अस्थिर गड़बड़ सरकार, कमजोर सरकार, जिसके पास देश के लिए कुछ नहीं  है...देना भी नहीं है...ये जल्दी से जल्दी घर वापस जाएं। कटाक्ष किया कि ज्ञान-ध्यान करें, अच्छा रहे। दावे के साथ कहा कि - अगर इसकी जगह मैं होती तो बिना सिंगल पार्टी मेजेरेटी, हम तो कभी ऐसी जिम्मेदारी नहीं लेतीममता के मुताबिक वर्तमान हालात में मोदी सरकार को एनआरसी को लेकर कदम पीछे खींचने होंगे। उन्होंने कहा- एनआरसी बिल भी कैंसिल करना पड़ेगा।

TMC संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मुझे  अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष, पार्टी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को लोकसभा में पार्टी का नेता, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में उपनेता, कल्याण बनर्जी को मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) चुना गया। राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पार्टी का नेता चुना गया, सागरिका घोष को उपनेता और नदीमुल हक को मुख्य सचेतक(चीफ व्हिप) चुना गया है।"

ये भी पढ़ें- 'UP-महाराष्ट्र की तरह बिहार में इंडी नहीं लड़ा, अहंकार से...', पप्पू ने तेजस्वी पर किया सीधा वार

 

Updated 20:06 IST, June 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.