Published 16:25 IST, May 28th 2024
TMC ने बंगाल को बर्बाद किया, OBC नौजवानों का हक रातों- रात वोट जिहाद वालों को दे दिया - पीएम मोदी
पश्चिम बंगाल के बारासात में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन और टीएमसी पर तीखा हमला बोला है।
- चुनाव
- 2 min read
Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान बाकी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरी चरण में पूरी ताकत झोंक दी है। पश्चिम बंगाल के बारासात में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन और टीएमसी पर तीखा हमला बोला है।
पीएम मोदी ने कहा कि TMC के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं, एक-एक रुपए का हिसाब होगा। अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपए मैं उन लोगों को लौटा चुका हूं जिनसे पैसा लूटा गया था। बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले उनके लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं।
बंगाल में आकर देखो तानाशाही चिल्लाने वालों की बोलती बंद हो जाएगी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "देश में संविधान... संविधान... संविधान... तानाशाही...तानाशाही...तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात यहां बंगाल में आकर देखो कि यहां पर क्या हो रहा है। आपकी बोलती बंद हो जाएगी।
TMC की कलाई कोर्ट ने खोल दी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि TMC की कलाई कोर्ट ने खोल दी है। TMC ने OBC नौजवानों का हक रातों- रात वोट जिहाद वालों को दे दिया। कोर्ट के फैसले के बाद बंगाल की सीएम क्या-क्या बोल रही है ? जजों पर बोल रही हैं, न्यायपालिका पर सवाल उठा रही हैं। अब क्या TMC वालो जजों के पीछे भी अपने गुंडे छोड़ दोगे क्या ? जो TMC का घोटाला उजागर करता है, TMC के गुंडे उनके पीछे पड़ जाते हैं। TMC ने हमारे संत समाज वालो को गालियां दी, संतो को अपमानित करना, अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए, वोट जिहाद को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
संदेशखाली में महिलाओं को निशाना बनाया गया- पीएम मोदी
संदेशखाली की महिलाओं ने इंसाफ मांगा तो उनको भी टारगेट किया। देश देख रहा है एक गरीब की बेटी को (रेखा पत्रा) को संसद पहुंचने के लिए कितनी मेहनत बीजेपी कर रही है। मैं रेखा पात्रा की हिम्मत की सराहना करूंगा। TMC के गुंडों से लड़ी, बंगाल में शाहजहां शेख जैसे लोगो का हौसला न बड़े इसलिए रेखा पात्रा को जीतना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: विपक्ष 'बांटो और राज करो' वाले फार्मूले पर कुर्मी समाज को बांटने का कुचक्र रच रहा : पंकज चौधरी
Updated 16:48 IST, May 28th 2024