Published 22:30 IST, March 30th 2024
बारामती सीट पर भिड़ेंगी ननद-भौजाई, शरद पवार के बाद अब अजित पवार ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
Lok Sabha Elections: शरद पवार के बाद अब अजित पवार ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
Advertisement
Lok Sabha Elections: शरद पवार के बाद अब अजित पवार ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। NCP ने Ajit Pawar की Wife Sunetra Pawar को बारामती सीट से टिकट दिया है।
ये है लिस्ट
- रायगढ़ : सुनील तटकरे : पहले ही नाम घोषित किया गया था।
- बारामती : सुनेत्रा पवार (अजीत पवार की पत्नी)
- परभणी : महादेव जानकर ( राष्ट्रीय समाज पक्ष के अध्यक्ष )
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के बारामती निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी मुकाबला ‘पवार बनाम पवार’ होने से खासा रोमांचक हो गया है क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को सुप्रिया सुले के सामने मैदान में उतार दिया।
Advertisement
सुले पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की बेटी और अजित पवार की चचेरी बहन हैं। बारामती सीट से राकांपा उम्मीदवार बनने के बाद 60 वर्षीय सुनेत्रा पवार ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्यशाली दिन है।
PM मोदी का किया धन्यवाद
उन्होंने एक मराठी चैनल से कहा, ‘‘मैं नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और महायुति (शिवसेना, भाजपा और राकांपा) के सभी नेताओं को मुझे चुनाव लड़ने योग्य समझने के लिए धन्यवाद देती हूं।’’
Advertisement
सुले के खिलाफ लड़ने के सवाल पर सुनेत्रा ने कहा, ‘‘फैसला जनता के हाथ में है।’’ सुनेत्रा की उम्मीदवारी की घोषणा राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने की।
वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने शनिवार को महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें बारामती से सुप्रिया सुले को एक बार फिर से टिकट दिया गया है। सूची के अनुसार, प्रदेश के अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र में नीलेश लंके को मैदान में उतारा गया है, जो अजित पवार खेमे से पाला बदलते हुये शरद पवार गुट में शामिल हुये थे ।
Advertisement
शरद पवार बारामती से कई बार जीत चुके हैं
राकांपा के शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इस सूची की घोषणा की और बताया कि सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे को क्रमशः बारामती एवं शिरूर निर्वाचन क्षेत्रों से फिर उम्मीदवार बनाया गया है ।
पाटिल ने बताया कि भास्कर भागरे को नासिक जिले की डिंडोरी सीट से और पूर्व कांग्रेस विधायक अमर काले को वर्धा से उम्मीदवार बनाया गया है। इस बीच, तटकरे ने कहा कि बारामती में लड़ाई पारिवारिक नहीं बल्कि विचारधारा और सिद्धांतों की है। शरद पवार कई बार बारामती लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं।
Advertisement
19:07 IST, March 30th 2024