Published 18:10 IST, March 28th 2024
'नहीं लड़ना चाहता चुनाव', 2 दिनों तक फोन बंद फिर भी टिकट, इस उम्मीदवार ने कांग्रेस की खोल दी पोल!
राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति कैसी है इसकी पोल उसके अपने ही राजसमंद उम्मीदवार ने खोली है।
Advertisement
अमरदीप
Rajasthan Congress Candidate Big Revelation: राजस्थान में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में हार के बाद बिखरती दिखी। बड़ी संख्या में उसके कार्यकर्ता और कई बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता और पदाधिकारी दावा करते रहे हैं कि कांग्रेस के बड़े नामवर चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते। ऐसा ही कुछ सुदर्शन सिंह ने दावा किया है।
Advertisement
राजसमंद से दावेदार सिंह ने बड़ी बात कही है। मीडिया के सामने बोले कि वो तो चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते! दिलचस्प बात ये है कि इन्हें टिकट भी थमाया गया और इसके बाद उन्होंने अपना फोन तक टिकट मिलने के बाद ऑफ रखा।
नहीं लड़ना चाहता फिर भी...
राजसमंद से कांग्रेस ने सुदर्शन सिंह रावत को टिकट थमाया। इसके बाद दो दिन तक उन्होंने फोन बंद करके रखा। फिर 2 दिन बाद मीडिया के सामने आए और साफ कहा- मैं चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं है मैंने बड़े नेताओं को मना कर दिया था... बावजूद इसके मुझे टिकट दिया गया । रावत ने आगे कहा पार्टी के बड़े नेता चुनाव लड़ते तो जमीनी स्तर पर पार्टी भी मजबूत होती और कार्यकर्ताओं में जोश आता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बीच उनका एक खत भी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से चुनाव लड़ने की अनिच्छा जाहिर की।
Advertisement
टिकट का कंफ्यूजन !
रावत ने आगे कहा- मैं बड़े और शीर्ष नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया था बावजूद इसके मुझे टिकट दिया गया यह कंफ्यूजन भरा था। असमंजस की स्थिति तो जयपुर में भी दिखी। जहां सुनील शर्मा को पहले टिकट थमाया गया। हंगामा बरपा तो झटपट उन्हें हटा प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनावी समर में उतार दिया गया। उनका भी एक बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा- आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है पार्टी चुनाव लड़ा रही है।
Advertisement
सीपी जोशी ने ली चुटकी
इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी एक सार्वजनिक मंच से कांग्रेस पर तंज कसा। उदयपुर में बोले- मुझे तो हो रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस के टिकट मिलने के बाद नेता हाथ जोड़कर भाग कैसे रहे हैं। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने तो हाथ खड़े कर दिए। बड़ी मुश्किल से तो किसी को तैयार किया कि चुनाव लड़ना है। जोशी ने कहा कि ये मोदी लहर है राम लहर है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद सीट पर सपा में कन्फ्यूजन, एसटी हसन और रुचि वीरा दोनों ने किया नामांकन, क्या करेंगे अखिलेश?
Advertisement
17:45 IST, March 28th 2024